अम्बेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र के झझवां गांव में दो दिन पूर्व रात्रि को डबल मर्डर के मामले में पुलिस 48 घंटे बीत जाने के बावजूद फरार चल रहा आरोपी सलमान को पकड़ना तो दूर अभी तक उसका लोकेशन तक ट्रेस नहीं कर सकी है। पुलिस की चार चार टीमें सिर्फ पत्थर पर लकीर खींच रही है। हालांकि पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। उधर पुलिस ने घटना के चश्मदीद घायल युवती तथा उसके भाई अकदश से भी पूछताछ कर रही है।
![]() |
डबल मर्डर के बाद मौजूद पुलिस बल |
पूछताछ में दो अन्य युवकों की संलिप्तता की जानकारी पुलिस को मिली है लेकिन वह दोनों संदिग्ध युवक भी फरार चल रहे है। पुलिस डबल हत्याकांड में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी हैं। पूछताछ में भी पुलिस को आरोपियों के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिल सकी है। हंसवर थाना क्षेत्र के नोनारा निवासीगण सलमान पुत्र शाहिद अपने साथी आसिम (20) पुत्र शमसुलहक के साथ बीते मंगलवार रात्रि को मो हेलाल पुत्र जहीर के घर के अंदर घुसकर अंधाधूंध चाकू से हमला बोल दिया था। हल्ला गुहार पर मौके पर पहुंचे लोगों ने आसिम को दबोचकर रस्सी से बांध कर बेरहमी से पीट दिया था। दोनों तरफ के हमले में घायल जहीर पुत्र गुलाम हुसैन व हमलावर आसिम की अस्पताल मे मौत हो गयी थी। जबकि हेलाल, पत्नी तहजीब फातिमा, पुत्री का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट भी लिया था। मौके पर आईजी अयोध्या डा प्रवीण कुमार,पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, एएसपी संजय राय, सीओ टांडा संजय नाथ तिवारी, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना में सम्मिलित आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। बावजूद इसके अभी तक किसी भी नतीजे पर पुलिस नहीं पहुंच सकी इस रवैये को देखते हुए कई सवाल उठ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment