जलालपुर रोड सदरपुर में टेंट हाउस में लगी आग से दो लोगों की झुलसने से मौत।
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र में जलालपुर रोड सदरपुर के पास नितिन टेन्स हाउस की दुकान में शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से दो लोग झुलस कर काल के गाल में समा गए, इसके अलावा वहीं टेंट हाउस में आग से लाखों रुपये का समान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
![]() |
टेंट हाउस में दहकती आग |
गौरतलब है कि बीती रात अकबरपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर रोड पर सदरपुर के पास स्थित नितिन टेंट हाउस की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी। आग लगने से दुकान में सो रहे दो लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिनकी मौत हो गयी। आग की लपटों को देख आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई सूचना पर पहुचीं फायर बिग्रेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लोग बताते हैं कि आग शांत होने के बाद अंदर का नजारा बहुत ही खौफनाक था। लाखों के समान राख हो चुके ढ़ेर में दो लोग बुरी
![]() |
टेंट हाउस का गेट खोलते लोग |
तरह से झुलस गए थे आनन फानन में दोनों को अस्पताल पहुचाया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बीबी सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने पंहुचकर आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से दो लोगो की झुलस कर मौत हो गयी है, जिनकी पहचान किया जा रहा है। अभीतक कोई तहरीर नहीं पड़ी तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment