स्वास्थ्य सेवाओं का नही मिल रहा लाभ, मरीज हो रहे परेशान
जनपद अम्बेडकरनगर के जलालपुर में नगपुर सीएचसी में महीनों से चली आ रही चिकित्सकों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था और बदहाल हो गई है अस्पताल में चिकित्सकों के जितने भी पद सृजित हैं। उसके आधे चिकित्सक भी नहीं हैं। चिकित्सकों की कमी होने के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं आये दिन इलाज के लिए य तो ज़िला मुख्यालय य फिर किसी निजी अस्पताल में जाने को मजबूर हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नगपुर सीएचसी मात्र पांच चिकित्सक ही कार्यरत हैं, जबकि सीएससी नगपुर में बाल रोग विशेषज्ञ, सर्जन,नेत्र सर्जन, ऑर्थोपेडिक्स, रेडियोलॉजिस्ट, के पद रिक्त होने के चलते चिकित्सा सेवाओं पर बड़ा असर पड़ रहा है जिसको लेकर लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
![]() |
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगपुर जलालपुर |
बच्चों के चिकित्सक न होने के चलते जलालपुर क्षेत्र के लोगों को प्राइवेट चिकित्सकों का सहारा लेना पड़ता है यही नहीं नेत्र सर्जन ऑर्थोपेडिक्स सजन रेडियोलॉजिस्ट आदि पद के रिक्त होने के चलते जहां लोगों को उक्त रोगों के इलाज के लिए निजी चिकित्सालय का सहारा लेना पड़ता है वही उनके जेब भी ढ़ीली हो रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की बात करें तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक के पद पर तैनात डॉक्टर जयप्रकाश को इमरजेंसी मेडिकल का कार्य भी देखना पड़ता है वही आयुर्वेदिक चिकित्सा के रूप में संविदा पर तैनात डॉक्टर विनोद सिंह डेंटल पर संविदा पर तैनात डॉक्टर प्रीति सिंह, की देखरेख में
![]() |
पूछताछ करता युवक |
नगपुर सीएससी की स्वास्थ्य सेवाएं संचालित की जा रही हैं जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन ओपीडी होती है परंतु मरीज को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते गंभीर बीमारियों के मरीज या तो प्राइवेट अस्पताल की शरण लें या फिर मुख्यालय जिला अस्पताल पहुंचकर इलाज करने के लिए विवस हैं। मगुराडीला निवासी संतोष कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार बताते हैं कि जल्द ही रिक्त पदों को भरे जाए जिससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके इस संबंध में प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश ने बताया कि रिक्त पदों के बारे में पत्राचार किया गया है ।
No comments:
Post a Comment