Breaking

Tuesday, August 17, 2021

अम्बेडकरनगर। नदी का जलस्तर ख़तरे के निशान से ऊपर

 अंबेडकर नगर घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचा आसपास के लोगों में दहशत का माहौल

अंबेडकर नगर घाघरा नदी के दिन प्रतिदिन जल स्तर बढ़ने से पास के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है।लोगों को हमेशा डर सता रहा है कि क्या जाने किस पल क्या होगा हमारे साथ। उधर उप जिलाधिकारी ने बाढ़ खंड के उपखंड अधिकारी को आदेश दिया कि निरीक्षण कर आबादी क्षेत्र में हो रहे कटान को रोकने की समुचित व्यवस्था कराने का का प्रबंध किया जाए।

नदी के बाल बढ़ते जलस्तर से कटान हुई तेज


बता दें कि घाघरा नदी का जलस्तर दिन प्रतिदिन उफान पर है वही खतरे के निशान 92.730 मीटर से यह 15 सेंटीमीटर ऊपर तक पहुंच गया है मंगलवार को 4:00 बजे नदी का जलस्तर बांध 92.880 मीटर दर्ज किया गया जिससे कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों की बेचैनी और भी बढ़ गई हैं। घाघरा नदी का जलस्तर सोमवार शाम तक खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर ऊपर था इससे पहले नदी का पानी 24 घंटे से ज्यादा समय तक स्थिर रहा मध्य रात्रि से नदी के जलस्तर में आधा सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई मंगलवार शाम 4:00 बजे जलस्तर खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर दर्ज किया गया नदी के से सटे गांव में और माझा क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर से ज्यादा प्रभावित होने वाले गांव में प्रमुख रूप से माझा उल्टाहवा माझा, कला माझा, चिंतौरा, फूलपुर औसानपुर समेत अन्य गांव के साथ नगर के कई मोहल्ले शामिल है। घाघरा नदी के पानी की दो धाराओं के बीच बसे माझा उल्टाहवा, माझा कला की गांव की तरफ तेजी से बढ़ रहा घाघरा नदी का जलस्तर इस पर स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ राहत चौकियों पर आवश्यक प्रबंध करने के साथ ही प्रभावित गांव पर ध्यान केंद्रित कर रखा है। बाढ़ खंड के उपखंड अधिकारी पीयूष कुमार गौड़ ने बताया कि घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर में आधा सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि हो रही है वहीं उप जिला अधिकारी अभिषेक पाठक ने बताया कि नदी के बढ़ते जल स्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। अभी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।

इल्तिफ़ात गंज के सलारगढ़ में कटान से नदी में बह गए पेड़।

इल्तिफ़ात गंज के सालारगढ़ में बह गए कई पेड़


 नगर पंचायत इल्तिफ़ात गंज कस्बे के करीब सालारगढ़ में माझी समाज की आबादी के करीब घाघरा नदी का पानी पहुंच गया हैं। यहा कटान से आबादी के किनारे मौजूद कई पेड़ नदी में बह गए नदी का पानी मकानों के करीब पहुंच गया है यहां के लोगों सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर हो रहे हैं उधर उपजिलाधिकारी ने बाढ़ खंड के उपखंड अधिकारी पीयूष कुमार गौड़ को निर्देशित करते हुए बताया कि तत्काल आबादी क्षेत्र में हो रही कटान को रोकने के लिए उचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उधर उपखंड अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर कटान रोकने के लिए आवश्यक व्यवस्था बनाने की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहां भी कटान की जानकारी मिली है वहा समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं।

No comments: