Breaking

Saturday, August 7, 2021

अंबेडकर नगर। संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसीलों में 34 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

 अंबेडकर नगर। संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्गत शासनादेश के क्रम में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जन समस्याओं के निराकरण हेतु कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसीलों में किया गया। जिससे सभी पांच तहसीलों में कुल 693 शिकायती पत्र आये जिसके सापेक्ष 34 का निस्तारण मौके पर किया गया। और विभिन्न तहसीलों में 659 शिकायत प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।

    

संपूर्ण समाधान दिवस में समाधान करते अधिकारी

 तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर  नायब तहसीलदार के समक्ष कुल 85 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौके पर 13 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 72 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त करा दिया गया। तहसील आलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नायब तहसीलदार के समक्ष कुल 99शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई। जिसमें 06 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 93 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। तहसील अकबरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नायब तहसीलदार के समझ 146 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ।जिसमें से 07 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 139 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त करा दिया गया। तहसील जलालपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नायब तहसीलदार के समक्ष कुल 189 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ।जिसमें से 07 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 182 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए ।  तहसील भीटी के संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नायब तहसीलदार के समक्ष कुल 120 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ।जिसमें से 01 शिकायती प्रार्थना पत्र को मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 119 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया। जिला सूचना कार्यालय अंबेडकर नगर।

No comments: