![]() |
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करते पूर्व मंत्री जय शंकर पाण्डेय |
अम्बेडकरनगर। कटेहरी विधान सभा क्षेत्र से कई बार विधायक रह चुके मा जय शंकर पाण्डेय जी ने शनिवार को लखनऊ पहुंच कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की, पूर्व मंत्री जय शंकर पाण्डेय मुलाकात के दौरान राजनैतिक परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए बताया कि अखिलेश रक्त सेवा निःशुल्क अभियान के संचालक डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने वैश्विक महामारी कोरोना काल में अखिलेश रक्त सेवा निःशुल्क अभियान द्वारा अम्बेडरकर नगर जनपद में रक्त के अभाव से जूझ रहे जरूरतमंदो की सेवा लगातार करते आ रहे हैं। रक्त के अभाव से जूझ रहे जरूरतमंदो की मदद के लिए चलायी जा रही इस निःशुल्क सेवा की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सराहना की। और सरकार बनने पर इस मुहिम की मजबूती के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुलाकात में अखिलेश रक्त सेवा निःशुल्क अभियान के संचालक डॉ आशीष पाण्डेय दीपू,देश के जाने माने पत्रकार अरुण त्रिपाठी और भीटी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र यादव साथ रहे।
No comments:
Post a Comment