Breaking

Sunday, August 15, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 4 हजार रुपये प्रति माह देने का किया है ऐलान, क्या आपको है इस योजना की जानकारी

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि  कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों मासिक भत्ता के रूप में 4 हजार रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाँव और गरीबों को खुशहाल बनाने के लिए वैसे तो कई योजनाएं लांच कर रहे हैं। जिनके तहत हजारों पात्र लाभार्थियों को लाभ भी मिल रहा हैं लेकिन आज हम जिन योजनाओं के बारे में बता रहे हैं उनके बारे में आपको शायद ही जानकारी होगी। ऐसे में अगर आप एक छात्र हैं और जल्द ही आपको किसी परीक्षा में शामिल होना है तो ये योजनाएं एक सवाल की तरह आपके एग्जाम में भी पूछे जा सकते हैं। इसलिए अगर आप एक प्रतियोगी स्टूडेंट्स हैं या आपको भी 24 अगस्त को होने वाली पीईटी में बैठना है तो ऐसे सभी अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद ही मददगार साबित हो सकता है। आइए जानते हैं हाल ही में शुरू की गई योजना के बारे में लेकिन उससे पहले सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे। तो मुख्यमंत्री द्वारा संचालित अभियोदया के बारे में जानकारी कर लें। उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों के विकास के लिए बहुत बार अलग अलग योजनों से सहायता प्रदान करती हैं। इसी सूची में एक और योजना को जोड़ा गया है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अभियोदया योजना abhiyodaya. up. gov. in के तहत प्रदेश में बहुत से ऐसे छात्र हैं जिन्हे अगर सही से कोचिंग प्राप्त हो जाए तो वह सफलता अवश्य प्राप्त कर सकतें हैं। 

UP मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन 2021

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फाइल फोटो


परन्तु पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से ये छात्र कोचिंग पाने में समर्थ नहीं हो पातें हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के अनुसार अगर ये छात्र अपना आवेदन करवा लेते हैं। तो इन्हे भी फ्री कोचिंग प्राप्त कर ने का अवसर प्रदान किया जायेगा। ऐसा करने से वे भी कोचिंग की सहायता से आगे पढ़ पाएंगे। अगर आप भी अपना आवेदन उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021 में करवाना चाहतें हैं। तो अवश्य हे हमारा लेख पढ़ें। इस लेख के द्वारा हम आपको बताएंगे की आप अपना आवेदन कैसे भरें। व योजना से जुड़ी पात्रता व दस्तावेजों की जानकारी भी आपके लिए लाभकारी रहेगी। गरीब छात्रों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। तो आप भी तैयार हो जाये औऱ इस abhiyodaya. up. gov. in इस लिंकः पर जाकर अपने फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसमे आप को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों मासिक भत्ता के रूप में 4 हजार रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि कोरोनाकाल के दौरान अनाथ हुए सभी बच्चों के लिए शुरू हुई 'मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' के तहत हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। योजना के तहत शून्य से 18 तक की उम्र वाले अनाथ बच्चों के भरण-पोषण के लिए 4000 रुपये की धनराशि प्रति माह मदद के तौर पर उपलब्ध कराई जाएगी।

कब से की गई थी योजना की शुरुआत 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 जुलाई को लखनऊ से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में इस योजना की शुरुआत की थी। जिसके तहत निराश्रित और अनाथ बच्चों का सहारा बनते हुए 'मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की इस योजना के तहत 4050 बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा।

No comments: