Breaking

Monday, August 16, 2021

अम्बेडकरनगर। रामपुर बनेथू में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण कर दी सख्त चेतावनी

 अम्बेडकरनगर। लगभग 7 वर्षों से निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने कार कार्य पहुंचे जिलाधिकारी अंबेडकरनगर सैमुअल पॉल एन द्वारा श्रवण क्षेत्र मार्ग से रामपुर- बनेथू- बेनीपुर मार्ग पर विसुही नदी पर निर्माणाधीन सेतु का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन सेतु के कार्य पर धीमी प्रगति देखकर नाराजगी जताई गई। निरीक्षण के दौरान अप्रोच का कार्य प्रगति पर है केवल अभी मिट्टी पटाई का कार्य चल रहा है वह भी अभी पूर्ण नहीं है जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को देते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार में तेजी लाने के साथ ही जल्द से जल्द पुल का निर्माण कार्य पूरा कराएं अन्यथा की स्थिति में कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी सच दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कार्यदाई संस्था शासन की मंशा के अनुसार तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने की कार्यप्रणाली कार्यदाई संस्था विकसित करें। मौके पर उपस्थित परियोजना प्रबंधक को जिलाधिकारी महोदय ने सचेत करते हुए चेतावनी दी कि परियोजना किसी भी दशा में सितंबर माह 2021 तक पूर्ण हो जाए। इसके लिए कार्यदाई संस्था अपने समस्त संसाधनों का प्रयोग करते हुए इसे पूर्ण कराते हुए जन उपयोगी बनाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही छम्य नहीं होगी। 



बता दें कि बिसुही नदी पर रामपुर बनेथू में वर्षों से निर्माणाधीन पुल का सोमवार को डीएम सैमुअल पॉल एन ने औचक निरीक्षण किया। पुल निर्माण में सुस्त रफ्तार पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान एप्रोच मार्ग पर केवल मिट्टी पटाई का कार्य पाया गया, वह भी अपूर्ण था। इस पर डीएम ने कार्यदायी संस्था को हिदायत दी कि यदि जल्द ही कार्य में तेजी नहीं आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी

पुल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अंबेडकरनगर

पुल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अंबेडकरनगर


परियोजना प्रबंधक को हिदायत दी कि यदि कार्य में अब ढिलाई बरती गई तो कड़ी कार्रवाई होगी। कहा कि पुल निर्माण समय सीमा के अंदर होना चाहिए। कार्यों में शिथिलता बरते जाने से न सिर्फ आम जनता की मुश्किलें बढ़ती हैं, बल्कि राजस्व की क्षति भी होती है। ऐसे में जिन संस्थाओं को भी जिम्मेदारी मिली है, वह उसे समय सीमा के अंदर पूर्ण करें। डीएम ने कहा कि जल्द ही जिले में चल रहीं अन्य परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया जाएगा। कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाए। इस मौके पर अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, अनुपम सिंह, परियोजना प्रबंधक मोहिम, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग नदीम व अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सर्वेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments: