Breaking

Monday, August 16, 2021

बेखौफ बदमाशों ने एक करोड़ की लूट से क्षेत्र में दहशत

 मथुरा। चांदी कारोबारी के कर्मचारी से सोमवार की सुबह बाइक पर सवार चार बदमाशों ने एक करोड 5000 की लूट को अंजाम दिया बाग बहादुरपुर चौकी के सामने दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर दिया वारदात को दिया। और फरार हो गए। आईजी व एसएसपी ने मौके पर पहुंच पुलिसकर्मियों के साथ नाकेबंदी कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमासों की तलाश की जा रही है वही सर्विलांस व एसओजी समेत छह टीमें लगाई गई है।

लूट  की घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस टीम


मिली जानकारी के अनुसार बाग बहादुर पुलिस चौकी के सामने हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े बुलियन कारोबारी के रिश्तेदार से 1.05 करोड़ रुपये लूट लिए। इसके बाद आसानी से फरार हो गए। मथुरा में बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ा वारदात को अंजाम दिया। यहां पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर सोमवार सवेरे दो बाइकों पर सवार चार लुटेरों ने बुलियन कारोबारी (सराफ) के रिश्तेदार से 1.05 करोड़ रुपये लूट लिए। इसके बाद हथियारों से लैस बदमाश रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। कारोबारी का रिश्तेदार यह राशि स्टेट बैंक में जमा कराने जा रहा था। लूट की घटना से सनसनी फैल गई। आईजी आगरा नवीन अरोड़ा और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंचे और अधीनस्थ अफसरों को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। 

थैले में रखे थे रुपये
शहर के मंडीरामदास की गली रामपाल निवासी राजकुमार अग्रवाल (राजू रद्दी) का बुलियन कारोबार है। शनिवार और रविवार को कारोबार से एकत्र हुए रुपयों को रामपाल का साला अंकित बंसल निवासी गणपति एंक्लेव सरस्वती कुंड स्कूटी से 1.05 करोड़ रुपये थैले में लेकर स्टेट बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था। स्टेट बैंक चौराहे पर जाम के चलते पुलिस चौकी बाग बहादुर के सामने होकर निकलते समय दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया। व्यापारी कुछ समय पाता, इससे पहले ही चंद सेकेंड में ही बदमाश हथियारों के बल पर थैले को लूटकर मछली फाटक की तरफ फरार हो गए। शोर मचाने पर वहां लोग जमा हो गए। 

लूट की सूचना पर आईजी व एसएसपी समेत पुलिस के अफसर पहुंच गए। लुटेरों की तलाश में पूरे जिले मे नाकाबंदी कर गहन तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं मिला। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि 10 टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही लूट की वारदात का खुलासा किया जाएगा। 


No comments: