अंबेडकर नगर जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मधई पुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश से आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है वही 1 दिन पूर्व चीजों में एक युवक की लाश पहले भी मिल चुकी है। पूछना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शौक से निकलवा कर करवाने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मधईपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर में एक ही स्थान पर दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पहचान कराया तो मौजूद लोगों ने एक युवक की पहचान की जबकि दूसरे की पहचान पुलिस कराने में नाकाम रही ।घटना गुरुवार को देर रात की है जब मधईपुर गांव के लोगों ने जलालपुर कोतवाली पुलिस को फोन पर सूचना दी कि गांव के समीप से बह रही शारदा सहायक नहर में एक युवक का शव नहर में दिखाई पड़ रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से नहर में बह रहे नग्न युवक का शव बाहर निकाला और पहचान कराने का प्रयास किया परंतु कोई पहचान नहीं कर सका जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दीया जिसके थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने फिर सूचना दी कि उक्त स्थान पर ही एक युवक का शव और पड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकालकर पहचान कराने का प्रयास किया लोगों ने बरौना निवासी रामबली उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में पहचान लिया रामबली के शरीर पर चोट के निशान तथा गले में भी चोट के निशान दिखाई पड़ रहे थे शुक्रवार को जलालपुर कोतवाली पहुंचकर रामनारायण पुत्र समय निवासी महमूदपुर थाना जहांगीर गंज ने तहरीर दिया कि रामबली उनके रिश्ते में जीजा लगते थे जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और 19 अगस्त को मधईपुर गांव के पास नहर में डूब कर मौत हो गई है इस संबंध में कोतवाल दुर्गेश कुमार मिश्र ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एक युवक की पहचान हो गई है दूसरे युवक की पहचान कराए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं
No comments:
Post a Comment