Breaking

Sunday, August 8, 2021

वाराणसीः दीवारों पर लिखा पीएम और सीएम के खिलाफ स्लोगन, एलआईयू को नहीं लगी भनक, पांच हिरासत में



 दीवार पर लगे स्लोगन को पुलिस के द्वारा मिटायाा गया

वाराणसीः दीवारों पर लिखा पीएम और सीएम के खिलाफ स्लोगन, एलआईयू को नहीं लगी भनक, पांच हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। एलआइयू की चौकसी को धत्ता बताकर युवकों ने इस कृत्य को अंजाम दिया। सिगरा थाना के आसपास मोहल्ले और कॉलोनियों में लिखे गए स्लोगनों को पुलिसकर्मियों की द्वारा मिटाया जा रहा है

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में दीवारों पर पीएम और सीएम के खिलाफ स्लोगन लिखे गए। इन दीवारों पर स्लोगन लिखने के आरोप में सिगरा पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया है। सिगरा थाना के आसपास मोहल्ले और कॉलोनियों में दीवारों पर लिखे गए स्लोगनों को पुलिसकर्मियों की ओर से मिटाया जा रहा है। वहीं एलआईयू की चौकसी को धत्ता बताकर युवकों ने इस कृत्य को अंजाम दिया। इसे लेकर पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप का माहौल है। वहीं हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ करते हुए यह जानकारी जुटा रही है कि किसके कहने पर दीवारों पर यह स्लोगन लिखे गए। किस संगठन से युवक जुड़े हुए हैं, इसे लेकर भी पुलिस तफ्तीश कर रही है। सिगरा इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए सभी छात्र बिहार के रहने वाले हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

No comments: