Breaking

Tuesday, August 10, 2021

अम्बेडकरनगर। खाद्य सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक

 अंबेडकरनगर। केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए नई पहल करती रहती है इसी क्रम में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स वैन को राजवंश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी तथा के०के० उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकरनगर द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

सेफ्टी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते खाद्य सुरक्षा अधिकारी


बता दे कि सेफ्टी वाहन को इन्दईपुर,रामनगर व आरोपुर में  संचालित मिठाई व नाश्ता व किराना की दुकानों पर दुग्ध निर्मित मिठाइयों, सास, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, चटनी आदि के कुल 90 नमूनों की मौके पर ही जांच कर खाद्य पदार्थों की शुद्धता के बारे में समझाया गया तथा वहां मौजूद लगभग 102 आम जनमानस/खाद्य कारोबारियों को  भी खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। खाद्य सुरक्षा टीम में अखिलेश मौर्य, गुलाब चन्द गुप्ता, पुरेंद्र यादव व चित्रसेन खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने वैन के साथ लगातार जांच में सहयोग किया।

No comments: