अम्बेडकरनगर। किसानों के साथ सचिव द्वारा अभद्रता करने का वीडियो हुआ वायरल। खाद वितरण को लेकर समित पर किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया बताया कि निर्धारित दर से अधिक दाम मांगे जा रहे हैं।वही सभी समिति पर मौजूद सचिव ने किसान का आधार कार्ड फेंकते हुए कहा कि महंगे दाम में खाद लेना हो तो वरना चले जाओ। इतना ही नहीं, बात इतनी आगे बढ़ गई थी लगभग हाथापाई तक पहुंच गई लेकिन किसी तरह कुछ ग्रामीणों ने मामले को शांत कराया। आपको बता दें कि राज्य और केंद्र सरकार सरकार किसानों के हितों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लगातार लेकर आती रहती है। लेकिन सरकार के तमाम लाभकारी योजनाओं पर उनके अधिकारियों द्वारा मनमानी किया जाता रहा है। इस ही एक मामला बसखारी ब्लॉक के बरही मोहनपुर समिति पर किसानों से अभद्रता करने का सचिव रामतेज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसमें साफ जाहिर हो रहा है जी किस तरह से खाद वितरण में मनमानी किया जा रहा है किसानों ने आरोप लगाया कि बरही मोहनपुर समिति पर मौजूद जिम्मेदार लोगों के द्वारा किसानों को यूरिया खाद सुचारू रूप से उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं वही समिति के कार्यकर्ताओं ने किसानों से अधिक दाम लेकर खाद वितरित किए जा रहे हैं आपत्ति जताने पर किसानों के साथ हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इतना ही नहीं किसानों का यह भी आरोप है कि आए दिन हम लोगों के साथ जिम्मेदार लोगों द्वारा अभद्रता की जाती है।
Tuesday, August 10, 2021
अम्बेडकरनगर। खाद वितरण में हो रही धांधली अधिकारी मौन
About Ambedkarnagar
Sora Blogging Tips is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of sora blogging tips is to provide the best quality blogger templates.
news
Labels:
news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment