Breaking

Monday, August 9, 2021

अम्बेडकरनगर। कोरोना टीकाकरण में जिला मुख्यालय पर लोगों की लगी भीड़ जमकर उड़ी शोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

 अंबेडकरनगर। जिले को 13 हजार 400 कोविशील्ड व 7300 कोवैक्सीन डोज मिलीं, तो दो दिन बाद सोमवार को फिर से टीकाकरण अभियान चला। वैक्सीन समाप्त न हो जाए और टीका लगवाने से वंचित न रह जाएं, इसके लिए बड़ी संख्या में नागरिक जिला अस्पताल के अलावा अन्य केंद्रों पर पहुंच गए। टीका लगवाने के लिए केंद्रों पर उमड़ी नागरिकों की भीड़ के चलते केंद्रों पर गहमागहमी रही। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। इसके अलावा भीषण गर्मी गर्मी में लोगों को लाइन में लगकर घंटों इंतजार करना पड़ा।

टीका लगवाने के लिए लोगों की लगी भीड़


बता दें कि शुक्रवार को वैक्सीन समाप्त होने के चलते शनिवार को जिले में वैक्सीनेशन का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया था। 300 डोज ही वैक्सीन होने से सिर्फ संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही टीकाकरण चला था। हालांकि उन्हीं को टीका लगाया गया था, जिन्हें आगामी दिनों में विदेश की यात्रा करनी है। इस बीच रविवार देर शाम शासन से जिले को 13 हजार 400 कोविशील्ड व 7 हजार 300 कोवैक्सीन डोज मिलीं, तो सोमवार को टीकाकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया। सोमवार को जिला अस्पताल, सीएचसी टांडा, बसखारी समेत अन्य केंद्रों पर सुबह से ही टीका लगवाने के लिए नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला अस्पताल में टीका लगवाने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। भीड़ बढ़ने के चलते नागरिकों को भीषण गर्मी में लंबी लाइन लगाने को मजबूर होना पड़ा। भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं। कुछ ऐसा ही हाल संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरानपुर अकबरपुर, सीएचसी टांडा, बसखारी समेत कई अन्य सीएचसी व केंद्र पर रहा। केंद्रों पर फैली अव्यवस्थाओं से लाइन में लगे नागरिकों ने कड़ी नाराजगी भी व्यक्त की। उधर, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सोमवार को सुचारु रूप से टीकाकरण अभियान चला। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि टीका लगवाने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें।

No comments: