Breaking

Monday, August 9, 2021

अम्बेडकरनगर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को वितरित किया पौष्टिक आहार

अम्बेडकरनगर। केंद्र सरकार ने पूरे देश मे हो रही गर्भवती महिलाओं के मृत्यु के प्रति प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मृत्यु दर को नियंत्रण में रखने एक खास कदम उठाए जाने का फैसला लिया, और सुरक्षित प्रसव कराने के लिए प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारंभ प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर समारोह पूर्वक भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सालिक राम पासवान, स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाक्टर गौतम मिश्र के साथ फीता काट कर और गर्भवती माताओं को फल व पौष्टिक आहार वितरित कर किया।


पौष्टिक आहार वितरण करते भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय


       प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारंभ करते हुए  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में प्रसव के दौरान प्रत्येक 1 लाख  गर्भवती माताओं में से विभिन्न कारणों से 261 माताओं की मृत्यु के  चिंता जताते हुए मृत्यु दर को नियंत्रण में रखने वाली योजना को जनहित में पूरे देश में शुरू किया। इसका परिणाम रहा कि वर्तमान समय में मृत्यु दर 261 से घटकर 141 पर आ चुकी है। जिसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को जाता है। जिनके सहयोग से आज उत्तर प्रदेश सहित देश की समस्त जनता  विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच कर स्वथ्य जीवन यापन कर रही है। कार्यक्रम में शामिल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सालिक राम पासवान ने उपस्थित गर्वभवती माताओं को बताया कि प्रत्येक माह के 9 तारीख को जनपद के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा बहुओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को लाकर उनका विभिन्न प्रकार के जांच जैसे हिमोग्लोविन, शूगर, ब्लड प्रेशर सहित कई अन्य बीमारियों की जांच महिला चिकित्सकों के द्वारा लैब में कराया जाता है। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ गौतम मिश्र ने बताया कि अस्पताल में गर्भवती महिलाओं सहित अन्य मरीजों की सभी प्रकार की जांच और दवाएं उपलब्ध हैं जो निःशुल्क वितरित किया जाता है। उपरोक्त अवसर पर भाजपा जिला आईटी संयोजक मनीष मिश्र, मण्डल अध्यक्ष अमरजीत मौर्य, भाजपा नेता कपिल देव वर्मा, अभिमन्यु अग्रहरि, स्वास्थ केंद्र की महिला चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्योत्सना शर्मा, डा0नलिनी सिंह, डा0 शालिनी पाण्डेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एन सी राम, स्टॉफ नर्स, प्रयोगशाला प्राविधिक हनुमान प्रसाद सहित स्वास्थ्य केन्द्र के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments: