जलालपुर। जैतपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक कुंटल अवैध गाजे के साथ तीन को किया गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस जानकारी के अनुसार सूचना मिली की कुछ लोग गांजे की तस्करी कर रहे हैं तो जैतपुर पुलिस ने बीते सोमवार रात गश्त के दौरान भुजगी के पास डीसीएम से ले जाया जा रहा एक क्विंटल गांजा बरामद कर लिया। साथ ही तीन आरोपियों को डीसीएम व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक बरामद गांजे की कीमत की बाजार लगभग 12 लाख रुपये है।
एएसपी संजय कुमार राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस बीच रविवार रात मुखबिर की सूचना पर जैतपुर पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध गांजा लेकर जा रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसओ जैतपुर जयप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, सिपाही राजेश यादव, सिपाही प्रमोद कुमार, ओमेन्द्र पटेल व हर्षित शुक्ल आदि गश्त पर थे। इस बीच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बगैर नंबर प्लेट की डीसीएम रामगढ़ की तरफ जा रही है, मौके पर भुजगी के पास पहुंच रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
इसके बाद पुलिस टीम सभी को अभिरक्षा में लेकर थाने लाई। तौल कराने पर गांजा का वजन एक क्विंटल 500 ग्राम निकला। पकड़े गए तस्करों की पहचान बाबूराम निवासी मुत्तकल्लीपुर, थाना पवई, जनपद आजमगढ़, विजय कुमार निवासी ग्राम अंबरपुर, थाना जैतपुर व उमाकांत दूबे उर्फ बजरंगी निवासी ग्राम सरैया व थाना जैतपुर के रूप में हुई। आरोपियों के पास से एक बाइक व डीसीएम भी बरामद की गई।
No comments:
Post a Comment