Breaking

Friday, August 27, 2021

अम्बेडकरनगर। कोरोना से निपटने के लिए सारी तैयारियां हुई पूरी

 अम्बेडकरनगर। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उसे निपटने को लेकर जिले में आज मॉकड्रिल के माध्यम से परीक्षण किया गया। 

कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से पहले जायजा लेते जिलाधिकारी

कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से पहले जायजा लेते जिलाधिकारी


बताते चलें कि अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की देखरेख में महात्मा ज्योतिबा बाई फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय अंबेडकर नगर व मेडिकल कॉलेज सदरपुर पहुंचकर संभावित तीसरी लहर में बच्चों पर आशंकित खतरे को देखते हुए मॉक ड्रिल कराया गया। जिसमे संबंधित चिकित्सकों कर्मचारियों को अवगत कराया गया कि तीसरी लहर में बच्चों पर आशंकित खतरे को देखते हुए सीएससी से लेकर मेडिकल कॉलेज पीडियाट्रिक वार्ड को किस प्रकार से अपग्रेड किया जाना है। जब कोई कोरोना पॉजिटिव बच्चा अस्पताल में आता है तो उसको रिसीव करने से लेकर ट्रीटमेंट और अस्पताल स्टाफ का व्यवहार, इमरजेंसी में स्थिति को संभालने का दौर आदि कैसा है का माकड्रिल कराया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को निर्देश देते हुए कहा कि स्टाफ की ट्रेनिंग अच्छे से कराया जाए। जिससे बच्चों को इलाज करने में कोई असुविधा उत्पन्न न होने पावे, सभी पीडियाट्रिक वार्ड में इलाज संबंधित सारी व्यवस्थाएं पहले से व्यवस्थित रहे। जिससे संभावित कोरोना की तीसरी लहर को आसानी से निपटा जा सके। 

टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर


जिला अस्पताल में हो रहे वैक्सीनेशन का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 46 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश, संयुक्त निदेशक यूसी तिवारी, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ एसके वर्मा तथा मेडिकल कॉलेज सदरपुर में प्राचार्य संदीप कौशिक तथा अन्य डॉक्टर टीम ,स्टाफ मौके पर उपस्थित रहे।

No comments: