अम्बेडकरनगर। अफगानिस्तान में हो रही हिंसा जिससे कि लोग अपना ही मुल्क छोड़ कर दूसरे देश की पनाह लेने को मजबूर हो रहे है। वही अम्बेडकरनगर में एक व्यक्ति का तालिबान का समर्थन करने और सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी एआइएमआईएम (आल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लमीन) के पूर्व नगर अध्यक्ष को पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार अम्बेडकरनगर के टांडा कोतवाली के उपनिरीक्षक रामनरेश वर्मा ने बताया कि गुरुवार को पता चला कि टांडा नगर के मीरानपुरा मोहल्ला निवासी सालिम अंसारी द्वारा सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा की जा रही ज्यादती का समर्थन कर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर पोस्ट वायरल की गई थी। जोकि इस तरह का कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के विरुद्घ कोतवाली में केस दर्ज किया गया। छानबीन में पता चला कि आरोपी एआइएमआईएम का पूर्व नगर अध्यक्ष भी रह चुका है। आरोपी के विरुद्घ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसका शांतिभंग में चालान कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment