Breaking

Tuesday, August 10, 2021

अम्बेडकरनगर। जिला अस्पताल समेत कई केन्दों से लोग मायूस होकर लौटे घर।

अम्बेडकरनगर। कोरोना वैक्सीन की कम डोज होने के कारण एक बार फिर से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग समय रहते आमजन को कोरोना वैक्सीन की प्रयाप्त डोज के बारे में सूचना देने में नाकाम है। यही कारण है कि सुबह आठ बजे से ही सभी केंद्रों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। मंगलवार को केवल दो केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। बाकी अस्पतालों में सुबह से लाइन में लगे लोगों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा। ग्रामीणों में नाराजगी भी देखी गई। इससे पहले शुक्रवार को भी टीकाकरण न होने से लोग परेशान होकर घर वापस गए थे।

जिला चिकित्सालय में सुबह से लाइन में लगे लोगों को लगभग दो घंटे बाद बताया गया कि आज टीका नहीं लगेगा। लाइन लगाए लोग कुछ वापस हुए तो कुछ सीएचसी अकबरपुर पहुंचे। सीएचसी अकबरपुर में 2086 तथा भीटी में 819 लोगों को टीका लगाया गया। सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि वैक्सीन नहीं मिल रही है, इसलिए टीकाकरण अभियान में रुकावट आ रही है। तीन केंद्रों पर आज लगेगा टीका कोरोना वैक्सीन की कमी होने के कारण बुधवार को भी टीकाकरण प्रभावित रहेगा। सीएमओ ने बताया कि केवल जलालपुर, जहांगीरगंज तथा रामनगर सीएचसी में टीका लगाया जाएगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव में टीकाकरण बहुत ही कारगर है, इसलिए 18 वर्ष से अधिक वाले अवश्य टीका लगवाएं। आनलाइन आवेदन के बाद ही केंद्रों पर जाएं, ताकि समय पर टीका लग सके।



No comments: