Breaking

Tuesday, August 10, 2021

अम्बेडकरनगर। 400केबी का ट्रांसफार्मर फूंका लगभग 8 हजार की आबादी अंधेरे में

अम्बेडकरनगर। क्षेत्र के कटेहरी बाजार स्थित मछली मंडी के पास लगा ट्रांसफार्मर सोमवार देर रात अचानक जल गया। इससे लगभग आठ हजार लोगोें की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। नतीजा यह हुआ कि उपभोक्ताओं को जहां गर्मी व उमस से जूझना पड़ा, वहीं पेयजल समेत कई अन्य समस्याओं से भी गुजरना पड़ा। इस बीच मंगलवार को शाम को बिगड़े हुए ट्रांसफार्मर को उतारा गया। उपभोक्ताओं ने कहा कि ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा होने के कारण यह समस्या हुई है।



कटेहरी बाजार में विद्युत आपूर्ति के लिए 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इस ट्रांसफार्मर से कटेहरी बाजार की आधी आबादी लगभग 8000 उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होती है। इस बीच सोमवार रात अचानक ट्रांसफार्मर जल गया। जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। उपभोक्ताओं को लगा कि यह सामान्य कटौती होगी, लेकिन काफी देर तक जब आपूर्ति नहीं आई तो उपभोक्ताओं ने जानकारी शुरू की। पता चला कि बाज़ार में लगे ट्रांसफार्मर जलने के चलते आपूर्ति ठप है। रातभर उपभोक्ता गर्मी से परेशान रहे। वहीं बिजली से होने वाले कई कार्य भी बाधित रहे।

इस बीच मंगलवार सुबह ही उपभोक्ताओं ने मामले की जानकारी विजली विभाग के अधिकारियों को दी और अविलंब ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की। उपभोक्ताओं को लगा कि दोपहर तक नया ट्रांसफार्मर लग जाएगा। हालांकि ऐसा नहीं हो सका। सूचना के बाद भी पावर कॉर्पोरेशन का कोई कर्मचारी दोपहर तक मौके पर नहीं पहुंच सका। इस पर उपभोक्ताओं ने कई बार फोन भी किया। इसके बाद मंगलवार को शामको ट्रांसफार्मर को उतारा गया। उपभोक्ताओं का कहना था कि ट्रांसफार्मर जलने के चलते सोमवार की रात समस्याओं से जूझना पड़ा। उम्मीद थी कि मंगलवार को ट्रांसफार्मर लग जाएगा, लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी के चलते ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका। आलम यह रहा कि मंगलवार को भी उपभोक्ताओं को पेयजल संकट समेत कई अन्य समस्याओं से जूझना पड़ा। उपभोक्ताओं ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की। उधर, अधिशाषी अभियंता वीके पटेल ने बताया कि ट्रांसफार्मर को बदलवाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।



No comments: