अम्बेडकरनगर। टाण्डा विकासखंड मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में विकास का काम तेजी से कराया जा रहा है विकास खंड टाण्डा कुल 119 ग्राम पंचायतो है। जिसमे 102 ग्राम पंचायतो में मनरेगा का कार्य जोरो सोर से कराया जा रहा है जिसमें कुल 2840 मजदूर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
![]() |
मनरेगा योजना में काम करते मजदूर |
जानकारी के अनुसार खण्ड टांडा के 119 ग्राम पंचायतो में से 102 ग्राम पंचायतो मनरेगा का कार्य चल रहा है । मनरेगा के कार्यो के दौरान दौरान पूरे विकासखंड के कुल 2840 मजदूर काम पर लगे हुए है। सचिव निर्दोष कुमार ,राकेश यादव, दिनेश कुमार यादव, कृष्ण कुमार वर्मा, इन्द्रसेन, इन्द्र कुमार वर्मा तथा धीरेन्द्र पासवान,नीलम वर्मा,अजय कुमार , शैलजा वर्मा आदि पंचायत सचिवो ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए मनरेगा योजना मजदूरो के लिए किसी संजीविनी से कम नही है यह ग्रामीणो को रोजगार प्रदान कर रही है । मनरेगा कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा मजदूरो को मास्क या गमछा लगाने और अपने हाथ साबुन से धोने पर जोर दिया जा रहा है इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित किया गया हैं कि मौके पर तंबाकू, बीड़ी या गुटखे का प्रयोग मजदूर बिल्कुल न करे उन्होंने बताया कि मनरेगा के जरिए अधिक से अधिक गरीबों को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है ।
विकास खंड टाण्डा के अपर कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) अजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में 2840 मजदूर काम पर लगे है । मनरेगा के जरिए ग्रामीण जॉबकार्ड धारकों को अधिक से अधिक रोजगार देने का प्रयास है। इसमें सभी ग्राम प्रधानों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे कच्चे कामों को फोकस करें।
No comments:
Post a Comment