अम्बेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र के साबुकपुर गांव के निकट मामूली बात को लेकर राजमिस्त्री के साथ काम करने आये मजदूर को चार लोगों ने मिलकर एक मजदूर की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर के प्रार्थना पत्र पर एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
हंसवर थाना क्षेत्र के साबुकपुर निवासी राम कुमार पुत्र जितईराम त्रिभुवन राजमिस्त्री निवासी सोनहन के साथ काम करने जाता था। प्रतिदिन की तरह बीते रविवार को भी रामकुमार मजदूरी करके शाम को घर लौट रहा था। आरोप है कि साबुकपुर के पास दाई पूरा के निकट पहुंचते ही टांडा कोतवाली अंतर्गत फत्तेपुर निवासी विश्राम का लड़का व तीन अज्ञात लोग पहले रोककर नाम पूछे। मजदूर के नाम बताते ही सभी आरोपी गाली गलौज देने लगे तथा त्रिभुवन के साथ काम करने के लिए मना करने लगे। मजदूर ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने जमकर लात घुसा व लाठी-डंडे से रामकुमार की पिटाई कर दी। हल्ला गुहार पर स्थानीय लोगों को आता देख सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पिटाई में रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से घायल मजदूर को सीएचसी बसखारी पहुंचाया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि घायल के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment