अम्बेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर के आलापुर तहसील क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर में बन तो गई लेकिन अभी तक साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है जिसके चलते क्षेत्र में बनी जलनिकासी की नालियों की सफाई न होने से कस्बों व गांवों में नालियां पूरी तरह चोक है। इससे नालियों का पानी और कूड़ा मार्गो पर आ गया। बरसात होने पर यहां की स्थिति काफी बदतर हो जाती है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता मिशन व अभियान का शहर में कहीं भी कोई असर नहीं दिख रहा है। कई मोहल्ले तो ऐसे हैं जहां गंदगी के अंबार के कारण बदबू से सांस लेना दुश्वार हो रहा है। ऐसे में यहां संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ता दिख रहा है।
बताते चलें कि आलापुर तहसील क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर कस्बों समेत ब्लाक क्षेत्रों के गांवों में बनी जलनिकासी की नालियों की सफाई न होने से नालियां चोक पडी है बारिश होने से सफाई व्यवस्था की पोल खुल कर सामने आ जाती है। बारिश से ही नाली बजबजाने लगती है। जिससे कीचड़ व गंदगी उभर कर सड़क व फुटपाथ तक आ जमा होने लगता है। कीचड़ फिसलन होने के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक ओर प्रशासन सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी ओर लोग गंदगी के आलम से लोग परेशान हैं। सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता मिशन व अभियान का शहर में कहीं भी कोई असर नहीं दिख रहा है। कई मोहल्ले तो ऐसे हैं जहां गंदगी के अंबार के कारण बदबू से सांस लेना दुश्वार हो रहा है। गांव में ठीक प्रकार से जल निकासी का इंतजाम न होने के चलते ग्रामीण बद से बदतर जीवन जीने को मजबूर है जलनिकासी न होने से ग्रामीण के घर मे ही रोजमर्रा का इस्तेमाल होने वाला पानी भरा रहता है। बरसात में यह समस्या तो और भी जटिल हो जाती है जब सड़को पर भरा पानी लोगो के घरो मे नालियों के रास्ते प्रवेश करता है जिसमे से कीड़े मकोड़े निकल कर पूरे घर मे दौड़ते है। जल निकासी की दिशा में ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में काम जरुर किया गया है मगर फिर भी उचित इंतजाम करने में सफलता नहीं मिली है। जगह जगह संपर्क मार्गो पर जल जमाव, टूटी नालियां, लोगों के लिए परेशानी बनी है तो कुछ जगहों पर हाल ये की अपनों घरों के अंदर लोग गढ्डे खोदकर पानी जाम करना मजबूरी बता रहे हैं। गांव की बदहाल नालियों की सफाई नहीं होने के चलते हल्की बारिश में भी मुसीबत से ग्रामीणों को दो चार होना पड़ता है। जहाँ एक तरफ हो रही बारिस से मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारियों का लोगों में भय बना हुआ है संक्रामक रोगों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है नगर वासियों का आरोप है कि सफाई कर्मी कभी आता है और कभी नहीं अगर आता भी है तो थोड़ा बहुत काम करके चला जाता है।ऐसे में नालियों की सफाई न होने का दंश जनता को झेलना पड़ रहा है। नगर पंचायत के प्रशासक/एसडीएम का कहना है कि सफाई कर्मियों को सफाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है। लापरवाही मिलने पर कडी कार्रवाई की जायेगी।
No comments:
Post a Comment