अम्बेडकरनगर। जन वादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा संजय सिंह चौहान द्वारा बागी बलिया से निकाली गई भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ जनबादी क्रान्ति यात्रा का कटेहरी बाजार स्थित जायसवाल धर्मशाला पर सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय व डा आशीष पाण्डेय दीपू के नेतृत्व में भारी तादाद में कार्य कर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोर दार स्वागत किया।
![]() |
संजय सिंह चौहान का स्वागत करते सपा कार्यकर्ता |
इस दौरान श्री पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं की भारी फौज खडी कर अपनी ताकत का एहसास कराते हुए अपनी जमीनी हकीकत से अवगत कराया ।कार्यकर्ताओं की काफी संख्या देख गदगद हुए श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकार किसानों बेरोजगारो ,नौजवानों बुनकरों, गरीबों की बिरोधी है । प्रदेश ही नहीं अपितु देश में भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं, बालिकाओं के प्रति अपराध चरम सीमा पर है । किसानों को उनकी फसलों का वाजिब मूल्य न मिलने के कारण वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया है ।थानों को भाजपाई चला रहें है । श्री चौहान ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव की नीतियों में जनवादी पार्टी विश्वास करती है ।
![]() |
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सपा जिलाध्यक्ष राम सकल यादव |
आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी सपा के साथ रह कर चुनाव लडेगी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएंगी । कहा कि भाजपा पिछडा, अल्पसंख्यक व दलित विरोधी कार्यो में पूरी तरह लिप्त हैं । कहा कि भाजपा दलितों पिछडो के आरक्षण को समाप्त करने के लिए तुली हुई है । कहा कि भाजपा को हटाने के लिए सपा के साथ मिलकर सडक से लेकर सदन तक लडाई लडेगी । उन्होंने कहा कि कि पूरे प्रदेश में विकास कार्य बाधित पडा है । चारों तरफ जंगल राज कायम है ।
![]() |
इस दौरान जिलाध्यक्ष राम शकल यादव, अनिल निषाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य रघुविंदर सिंह यादव टोनू, नंदू यादव, मुकेश सिंह, भोलू यादव,जगदम्बा यादव, राम अकबाल वर्मा, राम अरज यादव, घनश्याम यादव, वीरेश पाण्डेय, सपा छात्र सभा के अध्यक्ष अंकित वर्मा, मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष मो सईम, उत्तम चौधरी, राहुल यादव ,गुलाब यादव, अशोक यादव, बजहुल बेग, नुरूद्दीन अंसारी, सरदार आलम । क्षेत्र आजाद सिंह इंदल भारती, प्रतीक पाण्डेय, राज कुमार सिंह, पवन यादव,दिनेश कुमार वर्मा, आदि मौजूद रहे । उधर पूर्व कैविनेट मंत्री शंखलाल मांझी के आवास गोपालपुर में श्री चौहान का गर्म जोशी से स्वागत किया गया । इस दौरान मांझी के अलावा रवि मांझी कुनंदन यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment