अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन और रोजगार) आयोग द्वारा दिए गए समस्त आदेशों का क्रियान्वयन
![]() |
समीक्षा बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन |
अनुश्रवण करना, श्रमिकों और कामगारों को रोजगार प्रदान करने की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू कराना, जनपद के समस्त विभागों द्वारा प्रत्येक माह मिशन रोजगार, स्वरोजगार, कौशल विकास प्रशिक्षण एवं अप्रेंटिसशिप के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार के विशेष अवसर) से संबंधित प्रारूप 01,02 एवं 03 से संबंधित कार्य प्रगति की सूचना, शासकीय विभागो एवं उनके अधीनस्थ संस्थाओ में मैनपॉवर (आउटसोर्सिंग आफ मैन पावर) की आपूर्ति जेम पोर्टल के माध्यम से किए जाने के विषय में निर्गत शासनादेशो में दिए गए प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन किए जाने के संबंध में चर्चा, वित्तीय वर्ष 2021-22 की जनपद के सभी विभागों की मिशन रोजगार से संबंधित कार्ययोजना के संबंध में चर्चा किया गया।
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्ष /कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न शासकीय विभागों तथा उनके अधीनस्थ संस्थानों में आउटसोर्सिंग के आधार पर मानव संसाधन की आपूर्ति किए जाने संबंधित शासनादेश में वर्णित व्यवस्था का पूर्ण रूप से अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। शासनादेश में उल्लिखित निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा , अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, डी सी एन आर एल एम आर बी यादव, एलडीएम आशीष सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment