Breaking

Sunday, August 8, 2021

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय समेत कई एटीएम में कैश न होने से शोपीस बने एटीएम

अम्बेडकरनगर। सरकारी समेत निजी बैंकों के जिलेभर में 100 से अधिक एटीएम मशीन लगे हैं। इसमें जिला मुख्यालय पर करीब 30 एटीएम बूथ हैं। यहां उपभोक्ताओं को 24 घंटे कैश मिलने का दावा किया जाता है। हालांकि हकीकत इससे इतर है। शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी में हालात बदतर दिखे। सर्वर की खराबी और कैश की किल्लत समेत एटीएम मशीन की खराबी से कई एटीएम बूथ बंद रहे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगे एटीएम बूथ महज शोपीस बने दिखे। कैश निकालने पहुंचे उपभोक्ताओं के हाथ निराशा ही लगी। दोपहर 12 बजे - अकबरपुर रोडवेज पर बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम बूथ में कैश नहीं था। छुट्टी के दिन अक्सर लोगों को धन निकासी के लिए भटकना पड़ता है। दोपहर 12.10 बजे - बैंक आफ बड़ौदा की मुख्य शाखा के एटीएम पर पैसा निकलने पहुंचे लोग मायूस होकर लौट रहे थे। यूनियन बैक एटीएम का भी शटर बंद मिला। लेकिन गार्ड ने पैसे नहीं होने की जानकारी दी। एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा शहजादपुर में सर्वर खराब होने के चलते कैश नहीं निकल रहा था। आगे बढ़ने पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में लगे एटीएम बूथ का शटर बंद मिला। बैंक आफ बडौदा शाखा के एटीएम पर नो कैश का बोर्ड लटका था। एल डी एम आशीष सिंह ने बताया किनकदी की कोई किल्लत नहीं है। एटीम बूथ बंद होने के बारे में संबंधित बैंकों को इसे नियमित चालू रखने का निर्देश दिया जाएगा।

No comments: