Breaking

Sunday, August 8, 2021

अम्बेडकरनगर। चिकित्सा प्रशासन कोरोना की तीसरी लहार से निपटने के लिए जरूरी तैयारियां की तेज

अंबेडकरनगर : कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार तैयारियों में जुटा है। बच्चों पर विशेष खतरे को देखते हुए उनके लिए जिला अस्पताल से सीएचसी तक अतिरिक्त व्यवस्था चल रही है। डाक्टरों के साथ बड़ी संख्या में स्टाफ नर्सों को प्रशिक्षित किया गया है। मेडिकल कालेज और जिला चिकित्सालय में वेंटिंलेटर वार्ड स्थापित किया गया है। संचालन के लिए तकनीकी कर्मचारियों के पदों को सृजित किया जाएगा। अन्य प्रदेशों में संक्रमण के बढ़ते मामले देखकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। छह वेंटिंलेटर और आठ आक्सीजन प्लांट संचालक होंगे प्रशिक्षित। संसाधन बढ़ाने के साथ चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित कर जिम्मेदारी तय हुई है। कुल 28 चिकित्सकों एवं 58 स्टाफ नर्सों को प्रशिक्षण दिया गया है। मेडिकल कालेज में 64, एमसीएचच विग टांडा में आठ तथा जिला अस्पताल में 10 वेंटिंलेटर स्थापित हुए हैं। इनके संचालन में दो एनेस्थीसिया चिकित्सक तैनात हुए हैं। प्रत्येक अस्पतालों में दो-दो संचालकों की तैनाती की जाएगी। बच्चों के लिए बेड तैयार। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सालिक राम पासवान ने बताया कि एमसीएच विग टांडा, सीएचसी जलालपुर, सीएचसी भीटी, सीएचसी भियांव, जिला चिकित्सालय और मेडिकल कालेज में बच्चों के लिए 180 बेड तैयार हैं। इनमें आधे से ज्यादा पर वेंटिलेटर की सुविधा रहेगी। सीएचसी जलालपुर में आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है, जबकि जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज व एमसीएच विग में आक्सीजन संयंत्र चलाया जा रहा है। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए घर से निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने की लगातार अपील भी की जा रही है। गांवों में आशाएं इस मुहिम को आगे बढ़ा रही हैं। इस दौरान रोगों से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

No comments: