Breaking

Sunday, August 8, 2021

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन औचक निरीक्षण में नकल करते हुए पकड़े तीन नकलची केस दर्ज

अंबेडकरनगर। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड इलाहाबाद द्वारा आयोजित टीजीटी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा में डीएम सैमुअल पाल और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने दो परीक्षा केंद्रों पर नकल करते हुए तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। किसान इंटर कालेज पकड़ी भोजपुर टांडा में एक और सरदार पटेल इंटर कालेज लारपुर केंद्र पर दो परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं शनिवार को गड़बड़ी मिलने के बाद रविवार परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच पहली पाली में 15 और दूसरी पाली में नौ परीक्षा केंद्रों पर हुई। दोनों पालियों में पंजीकृत कुल 10 हजार 680 के सापेक्ष 9585 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1095 अनुपस्थित रहे। कोरोना संक्रमण के चलते जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया गया। थर्मल स्कैनर से जांच के बाद ही दर्जपरीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। शनिवार को जनता इंटर कालेज टांडा में टीजीटी परीक्षा में गड़बड़ी मिलने के बाद रविवार को सख्ती अधिक बढ़ा दी गई थी। परीक्षा केंद्रों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती थी। राजकीय इंजीनियरिग कालेज अकबरपुर की दोनों पालियों में पंजीकृत 960 के सापेक्ष 867 ने परीक्षा दी, 93 अनुपस्थित रहे। बीएन इंटर कालेज अकबरपुर में पंजीकृत 960 परीक्षार्थियों में 860 ने परीक्षा दी, जबकि 100 गैर हाजिर रहे।सख्त पहरे के बीच संपन्न हुई परीक्षा : परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में पुलिस का सख्त पहरा था। परीक्षार्थियों के अलावा अन्य किसी को भी आने की अनुमति नहीं थी। क्षेत्राधिकारी परीक्षा केंद्रों पर गतिमान दिखे। खूफिया पुलिस आने-जाने वाले हर एक व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। परीक्षार्थियों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां : रविवार की टीजीटी परीक्षा शुरू होने से पहले तेज बारिश होने लगी। दूर दराज के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को छाता और रेनकोट का सहारा लेना पड़ा।

No comments: