Breaking

Sunday, August 8, 2021

अम्बेडकरनगर। जिले को मिली 13400 कोरोना टीके की खुराक निःशुल्क होगा सभी का वैक्सीनेशन

अंबेडकरनगर। कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने वाले नागरिकों के लिए राहत की खबर है। रविवार देर शाम शासन से जिले को 13 हजार 400 डोज वैक्सीन की मिल गई। ऐसे में सोमवार को फिर से जिला अस्पताल समेत सभी केंद्रों पर सुचारु रूप से टीकाकरण का कार्य चलेगा। टीकाकरण अभियान सुचारु रूप से चल सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में टीकाकरण अभियान वैक्सीन की कमी के चलते अक्सर बेपटरी हो जाता है। इससे टीका लगवाने के लिए संबंधित केंद्रों पर पहुंचने वाले नागरिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गत शुक्रवार को अचानक वैक्सीन जिले में समाप्त हो गई थी। नतीजा यह रहा कि शनिवार को वैक्सीनेशन का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया। संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरानपुर अकबरपुर में उन्हीं नागरिकों को टीका लगाया गया, जिन्हें आने वाले दिनों में विदेश यात्रा करनी थी। इसके चलते टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक संबंधित केंद्र पर पहुंचे, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। इस पर नागरिकों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी। उनका कहना था कि टीकाकरण अभियान सुचारु रूप से चल सके, इसके लिए जिम्मेदारों को गंभीरता दिखानी होगी। आए दिन वैक्सीन समाप्त होने से टीकाकरण अभियान प्रभावित होता रहता है। इस बीच सोमवार को सुचारु रूप से टीकाकरण अभियान चल सके, इसके लिए रविवार देर शाम जिले को शासन से वैक्सीन उपलब्ध हो गई। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि शासन से रविवार देर शाम 14 हजार 400 डोज वैक्सीन उपलब्ध हो गई है। ऐसे में सोमवार को जिला अस्पताल समेत सभी केंद्रों पर सुचारु रूप से टीकाकरण अभियान चलेगा। टीकाकरण के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो सके, इसके लिए भी सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि टीका लगवाने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।

No comments: