Breaking

Monday, August 9, 2021

अंबेडकर नगर आजादी के जश्न में शहीद परिजनों को किया गया सम्मानित

 


अम्बेडकरनगर। आजादी की 75 साल पूरे होने की उपलक्ष में इस बार आजादी का जश्न भव्य तरीके से मनाने के लिए अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार बर्मा मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी से आवाहन किया गया कि हम सबकी जिम्मेदारी है की आजादी के जश्न को यादगार बनाने के लिए आज दिनांक 9 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव "का भव्य आयोजन कोविड-19 का पालन करते हुए समस्त विकास खंडों पर स्थापित स्वतंत्रा संग्राम स्थलों /शहीद स्मारको पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। विकासखंड अकबरपुर में आजादी का अमृत महोत्सव का बृहद आयोजन मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अकबरपुर श्रीमती सरिता गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर मैनुल इस्लाम, डीसी एनआरएलएम आरबी यादव , जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी की उपस्थिति मे किया गया। स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित ऐतिहासिक इमारतों /स्थलों पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह ,डीसी एनआरएलएम आर बी यादव, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धाजंलि अर्पित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा नगरपालिका अध्यक्ष अकबरपुर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/ शहीदों के परिजनों को माला तथा साल पहनाकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र/छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर एलईडी के माध्यम से दिखाया गया।उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अपने संबोधन में कहा कि शहीदों ने अपना सब कुछ बलिदान किया तब आजादी मिली है। देश शहीदों के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा। आज की युवा पीढ़ी को शहीदों के प्रति सम्मान के भाव रखने चाहिए और उनके जीवन को समझना चाहिए।

No comments: