Breaking

Thursday, September 23, 2021

अम्बेडकरनगर। सुबह 11 बजे तक की ब्रेकिंग न्यूज़

आसपास ब्रेकिंग खबरों के लिए बने रहे newss24abn.in के साथ


 अम्बेडकरनगर। फर्जी एसटीएफ सिपाही बनकर लोगों को लूट रहे एक फर्जी को कोतवाली पुलिस ने पकडा। फर्जी एसटीएफ गैंग एक युवक से एक लाख की वसूली करके भाग रहा था। फर्जी एसटीएफ गैंग को कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार चल रही पूछताछ जारी है।

बताते चलें कि एसटीएफ का सिपाही बनकर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है आरोपी और उसके तीन सहयोगी को पीड़ितों ने पकड़ लिया इस दौरान उनके बीच नोकझोंक और हंगामा हुआ कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही पूछताछ शुरू कर दी है।

यूपी। 28 हजार करोड़ से ज्यादा की बिजली खरीदी, वसूले सिर्फ 21 हजार करोड़।


राजस्व वसूली में फिसड्डी होने और उत्पादन कंपनियों को भुगतान के लाले पड़ने पर प्रदेश में बिजली संकट पैदा हो सकता है। बिजली कंपनियां अपनी खरीद लागत तक नहीं निकाल पा रही हैं। पावर कॉर्पोरेशन का घाटा पांच माह में बढ़कर नौ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है। एनटीपीसी की ओर से भी नोटिस दिया जा चुका है।


प्रयागराज। बाघंबरी गद्दी मठ के उत्तराधिकारी पर पंच परमेश्वर आज करेंगे फैसला, निरंजनी अखाड़े में मंथन।

नरेंद्र गिरी फ़ाइल फ़ोटो


बाघंबरी गद्दी मठ के उत्तराधिकारी को लेकर आज फैसला होगा। इसके लिए पंचायती निरंजनी अखाड़े की बैठक बुलाई गई है। पंच परमेश्वर की बैठक में मठ बाघंबरी गद्दी के अगले उत्तराधिकारी पर आम सहमति बनाने की कोशिश होगी। हालांकि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच की संस्तुति होने और अभी षोडशी भंडारा न होने की वजह से कई संत इस बैठक को टालने के भी पक्ष में हैं। फिलहाल उत्तराधिकार के मसले पर विचार-विमर्श के लिए अखाड़े के सभी पंच प्रयागराज पहुंच गए हैं, ताकि इस अहम मसले पर निर्णय लिया जा सके।


पूर्वांचल में डेंगू का प्रकोप। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बढ़ रहे डेंगू-मलेरिया के मरीज, जानें हाल।


मौसम में बदलाव के चलते वाराणसी, विंध्याचल एवं आजमगढ़ मंडल में लोग डेंगू, मलेरिया व वायरल की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में हर दिन सर्दी, खांसी, जुकाम आदि के मरीज पहुंच रहे हैं। वाराणसी में अब तक सबसे अधिक डेंगू के 132 मरीज मिल चुके हैं। वहीं मऊ में कोई केस नहीं मिला है।

वाराणसी में पिछले साल डेंगू के जहां चार नए मरीज मिले थे, वहीं इस साल जुलाई से सितंबर के बीच 132 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। करीब 1475 संभावित मरीज भी हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू व वायरल के 101 मरीजों का इलाज चल रहा है, 20 मरीज बीएचयू में भर्ती है।


दिल्ली। होटल के सैलून ने बर्बाद किया महिला मॉडल का हेयर स्टाइल, अब देना होगा दो करोड़ का मुआवजा।


दिल्ली के पांचसितारा होटल स्थित सैलून को एक मॉडल के गलत बाल काटना काफी महंगा पड़ गया। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने उस लक्जरी होटल की चेन को महिला को दो करोड़ रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है। एनसीडीआरसी ने देखा कि दिल्ली स्थित होटल के सैलून में न सिर्फ महिला के गलत बाल काटे, बल्कि बालों का उपचार भी गलत तरीके से किया जिससे महिला का एक शीर्ष मॉडल बनने का सपना टूट गया। 

एनसीडीआरसी के अध्यक्ष आरके अग्रवाल और सदस्य डॉ, एसएम कांतिकर की पीठ ने देखा कि महिलाएं अपने बालों के प्रति बहुत सतर्क रहती हैं। साथ ही वह उसे अच्छा रखने के लिए काफी पैसा भी खर्च करती हैं। इसके बाद आयोग ने होटल को मुआवजा देने का आदेश दिया। आयोग ने देखा कि शिकायतकर्ता आशना रॉय के बाल खासे लंबे थे। इसकी वजह से वह बालों के उत्पादों के बड़े ब्रांडों के लिए मॉडलिंग करतीं थी। उसके निर्देशों के खिलाफ उसके बाल काटे जाने की वजह से उसने अपने काम को खो दिया और एक बड़ा नुकसान झेला। 

इस घटना ने उसकी जीवन शैली को बदल दिया और एक शीर्ष मॉडल बनने का सपना तोड़ दिया। वह एक वरिष्ठ प्रबंधन पेशेवर के रूप में भी उसे अच्छा पैसा मिल रहा था। पीठ ने 21 सितंबर को दिए आदेश में कहा कि बाल काटने में लापरवाही के कारण वह गंभीर मानसिक रूप से टूट गई और उसने अपनी नौकरी खो दी। आयोग ने कहा, होटल महिला के बालों के उपचार में चिकित्सा लापरवाही का भी दोषी है। कर्मचारियों की गलती के कारण उपचार में उसका सिर जल गया था और उसे अभी भी एलर्जी व खुजली है।

एनसीडीआरसी ने कहा कि शिकायतकर्ता की ओर दिए गए वाट्सएप चैट से पता चलता है कि होटल ने अपनी ओर से गलती स्वीकार की थी और मुफ्त बाल उपचार की पेशकश करके इसे कवर करने की कोशिश की थी। इसके बाद आयोग ने होटल को शिकायतकर्ता को आठ सप्ताह के अंदर दो करोड़ रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया। 

यह है मामला

आशना रॉय अप्रैल 2018 में दिल्ली स्थित होटल में एक सैलून में बाल कटाने पहुंची थीं। उन्होंने अपने लंबे बालों को किस तरह से काटना है, यह बताया। इसके बावजूद सैलून के कर्मचारी ने उनके निर्देशों का पालन नहीं किया और गलत तरीके से बाल काट दिए। उन्होंने सैलून प्रबंधन से शिकायत की। सैलून प्रबंधन ने उनके बालों के मुफ्त उपचार की पेशकश की। उपचार के दौरान उनके सिर में तेज खुजली होने लगी।

प्रयागराज। सहायक शिक्षक भर्ती  2018 को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला 

हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में 6 सवालों के उत्तर को लेकर चुनौती दी गई थी कोर्ट ने इन्हें सिर्फ एक परंपरा पति को ही सही माना कोर्ट ने कहा कि यदि 1 अंक पाने के बाद अभ्यर्थी मेरिट में आता है तो उसे नियुक्ति दी जाएगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन का ऐलान करेंगे। इस योजना का मकसद राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली बनाना है। इससे मरीज अपने स्वास्थ्य का रिकॉर्ड सुरक्षित रख सकेंगे और इसे अपनी पसंद के डॉक्टरों व स्वास्थ्य संस्थानों के साथ साझा कर सकेंगे।

डेंगू के मरीजों को बेवजह प्लेटलेट चाहने से एलोइम्यूनाइजेशन ठीक होने के बाद नहीं बढ़ रहे काउंट। डेंगू के मरीजों में निजी अस्पतालों में चढ़ाई जा रही कई प्लेटलेट्स एसएन में भर्ती हो रहे मरीजों में सामने आई नई समस्या।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पहुंचेंगे गोरखपुर। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फ़ाइल फ़ोटो

बताते चलें कि ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोरखपुर आएंगे सीएम योगी और राजनाथ सिंह ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।

No comments: