Breaking

Tuesday, September 21, 2021

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सड़क का स्थलीय निरीक्षण

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने  विकासखंड कटेहरी के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क बैजपुर से प्रतापपुर का ग्राम पीठापुर सरैया में स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

जांच करते निर्माणाधीन सड़क की जिलाधिकारी  

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन सड़क को खोदवाकर उसकी गुणवत्ता की जांच कराई गई। जांच मानक के अनुसार संतोषजनक पाई गई। इस दौरान लोगों के आवागमन की कठिनाइयों को देखते हुए उन्होंने अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन सड़क को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

बच्चों से जानकारी लेते जिलाधिकारी

साथ ही प्राथमिक विद्यालय पीठापुर सरैया के बच्चों को आते हुए देखकर बच्चों को रोका गया। इन बच्चो को समय से छुट्टी कर दी गई थी। रास्ते में ही बच्चों को रोककर जिलाधिकारी ने बच्चों से आज के दिन पढ़ाई के विषय के बारे में पूछताछ की गई। साथ ही साथ ड्रेस व किताबों के बारे में भी जानकारी ली गई। बच्चों द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय में छुट्टी हो गई है, 

बच्चों से जानकारी लेते जिलाधिकारी

साथ ही किताब और ड्रेस वितरण की बात बताई गई। जिस पर नाराज जिलाधिकारी द्वारा संबंधित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जिलाधिकारी कार्यालय बुलाया गया। निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, एक्शियन पीडब्ल्यूडी तथा अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सर्वेंद्र सिंह मौके पर उपस्थित रहे।

पोषण माह का हुआ आयोजन

अम्बेडकरनगर।  पोषण माह के तृतीय सप्ताह 16 सितंबर से 23 सितंबर तक जिसका प्रमुख उद्देश स्थानीय खाद्य पदार्थ पर जन जागरूकता तथा अनुपूरक पोषाहार का वितरण करके उसके महत्व को समाज के सामने लाना है, के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में सभी ब्लाकों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

पोषण माह कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं

बाल विकास परियोजना भीटी में परियोजना अधिकारी बलराम सिंह, मुख्य सेविका उमा सिंह ,मुख्य सेविका कांति त्रिपाठी के नेतृत्व में भीटी प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में एक पोषण गतिविधियों पर सशक्त गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बहुत अधिक मात्रा में कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया सीडीपीओ ने उपस्थित कार्य करती लोगों से विस्तार में स्थानीय खाद्य पदार्थ मौसम के अनुसार जो पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जैसे चना मूंग गुड़ तिल चौराई करेमुआ का साग पालक सोया मेथी बथुआ जैसे लोह तत्व की प्रधानता रखने वाली खाद्य पदार्थों पर चर्चा करके तथा लोहे की कड़ाही में सब्जी बनाने 

पोषण माह कार्यक्रम में महिलाओं जानकारी देते सीडीपीओ


को अपनी किचन की आदतों में शामिल करना बताया इसके साथ ही यदि ऐसा किया गया तो एनीमिया जैसी महामारी से जंग जीत जाएंगे और शरीर में हीमोग्लोबिन की प्रचुर मात्रा रहने से कभी भी ऑक्सीजन लेवल कम नहीं होगा की जानकारी सब को दी गई इसी प्रकार से हर प्रकार की दालों सोयाबीन मछली अंडा चिकन मटन जो भी शाकाहारी के साथ मांसाहारी भी हैं अपने खाने में दूध और दही का सेवन करके शरीर में प्रोटीन की आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं । अंबेडकरनगर में पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा की एक लहर सी चलने लगी है सीडीपीओ ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से वासंती नवरात्र से प्रारंभ और शारदीय नवरात्र में समाप्त होने वाली 



मिशन शक्ति जो कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की महिलाओं के उत्थान की एक सशक्त एवं संवेदनशील योजना है जिसको 180 दिन तक चलाया जाना है के बारे में भी एक शपथ उपस्थित कार्यकर्ताओं को दिलाया गया कि हम अपने सर्विस क्षेत्र के महिलाओं किशोरियों को उनकी सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के लिए जितनी भी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं हैं के बारे में बार-बार बताएंगे और उसको जन आंदोलन बनाएंगे।

No comments: