Breaking

Sunday, September 12, 2021

367 शराब माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई 162 माफिया पर गुंडा एक्ट की हुई कार्यवाही बने रहे दिन भर की खबरों के लिए news24abn.in के साथ

दिनभर की ख़ास खबरों के लिए बने रहे news24abn.in के साथ


उत्तर प्रदेश सरकार ने आम जनता की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले शराब माफिया के सिंडिकेट पर योगी सरकार कड़ा प्रहार कर रही है। योगी सरकार ने 367 शराब माफिया पर गैंगस्टर एक्ट कार्रवाई कर रही है. वहीं, 162 माफिया पर गुंडा एक्ट और 196 की हिस्ट्रीशीटर फिर से ओपन की गई है। इनमें दो के हथियारों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं।

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महज अपने मुनाफे के लिए लोगों की जान की परवाह न करते हुए जो माफिया अभी भी नकली व जहरीली शराब बनाने व बेचने में लगे हुए हैं, उनके खिलाफ अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. योगी सरकार ने जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर रोक लगाने के लिए आबकारी अधिनियम में संशोधन कर फांसी का प्रावधान कर दिया। यही नहीं, योगी सरकार ने लोगों की जान से खेलने वाले 586 शराब माफिया को चिन्हित कर 3421 मुकदमे दर्ज किए हैं। अब तक 534 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. सरकार ने अब तक 101 शराब माफियाओं की 13 करोड़ से ज्यादा कीमत की संपत्ति जब्त की है।

यूपी में योगी सरकार ने पहली बार आबकारी अधिनियम में संशोधन कर फांसी तक की सजा का प्रावधान किया है। ऐसा देश में पहली बार हुआ है, अन्यथा अब तक आबकारी अधिनयम के तहत शराब माफिया को फांसी की सजा सुनाए जाने का प्रावधान नहीं था। आम शराब उपभोक्ताओं के जीवन से खिलवाड़ करने वालों के लिए योगी सरकार ने काल का रूप अख्तियार कर लिया है।

आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भुसरेड्डी के मुताबिक, 26 अगस्त से 5 सितंबर तक शराब माफिया पर 2807 मुकदमे दर्ज किए हैं। इसके साथ ही 73,660 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है। अवैध शराब माफिया पर योगी सरकार का चाबुक लगातार जारी है। सरकार मासूम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले शराब माफिया को बख्शने के बिल्कुल भी मूड में नहीं है। यही वजह है कि लगातार ताबड़तोड़ एक्शन लिए जा रहे हैं। बता दें कि अकेले अलीगढ़ में बीते मई माह में जहरीली शराब के मामले में 87 आरोपियों को जेल भेजा गया था और नौ मुकदमों में 73 आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही 80 शराब तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 74 अभियुक्तों के खिलाफ नौ गैंग पंजीकृत किए गए हैं। अलीगढ़ जिले में शराब माफिया से 70 करोड़ 71 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है और एक करोड़ 59 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई चल रही है।

 लखनऊ। प्रदेश में सोमवार को कुल 8 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. जिसके बाद कुल सक्रिय केस 177 हो गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 7 करोड़ 59 लाख 46 हजार 515 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख 33 हजार 241 सैम्पल की टेस्टिंग हुई। वहीं अब तक 16 लाख 86 हजार 487 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

रविवार को 1 लाख 60 हजार से ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए गए. इस दौरान 21 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं 28 मरीज डिस्चार्ज किए गए। यूपी में देश में सर्वाधिक सात करोड़, 45 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42 लोगों की जांच की जा रही है। यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सीक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे। इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया।


प्रदेश में सोमवार को कुल एक्टिव केस 177 रह गया। वहीं तीसरी लहर से निपटने की तैयारी तेज कर दी गई है। प्रदेश के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं। इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं। वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं। रविवार को प्रदेश के 65 जिलों में 24 घंटे के अंदर कोई केस नहीं मिला।  अब तक 34 जनपद करोना मुक्त हो चुके हैं।  जिसमें अलीगढ़, अमरोहा, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, चंदौली, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, हापुड़, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मिर्जापुर, सोनभद्र, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर शामिल हैं।


जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है। मगर, बाहर से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गयी है। इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल, आदि शामिल हैं।

प्रदेश में मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.35 रह गई है। इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसद से कम हो गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है। जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट रही। 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 177 के करीब रह गयी। वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी। अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसद हो गई है।

 लखनऊ। आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर बीएसपी ने भी कमर कस ली है। पार्टी ने बूथ स्तर पर महिलाओं को बीएसपी से जोड़ने के लिए एक प्लान तैयार किया है। इस प्लान के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र की पत्नी कल्पना मिश्रा को महिलाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। कल्पना मिश्रा जल्द ही प्रदेश का दौरा करते हुए महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाएंगी।

बहुजन समाज पार्टी 2022 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले पर लगातार आगे बढ़ रही है। पार्टी में बड़े स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन किए जा रहे हैं। राजधानी लखनऊ में भी एक बड़ा प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें खुद पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इसे संबोधित किया था। मायावती ने ब्राह्मणों से बीएसपी की सरकार बनाने का आह्वान भी किया। इसके अलावा दलित पिछड़े अति पिछड़े और मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी जोड़ने के लिए बसपा निचले स्तर पर सर्वकर समाज की बैठक आयोजित कर रही है।

जिम्मेदारीबसपा सूत्रों का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी अपने संगठन के स्तर पर प्रत्येक बूथ पर 10 महिलाओं की एक टोली बनाने का फैसला किया है। इस काम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी कल्पना मिश्रा को दी गई है। कल्पना मिश्रा पेशे से अधिवक्ता हैं और वह बसपा में महिलाओं को जोड़ने का काम करेंगी। इसके अलावा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भी वह लगातार सतीश चंद्र मिश्र के साथ महिलाओं को जोड़ने का काम करती रही हैं। अब खुद मायावती ने पिछले दिनों कल्पना मिश्रा को महिलाओं को जोड़ने के लिए महिला विंग की बड़ी जिम्मेदारी दी है। अब वह प्रदेशभर के दौरे पर निकल कर जिला स्तर पर कार्यक्रम करेंगी और महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए काम करेंगी।

No comments: