बने रहे दिन भर के खबरों के लिए news24abn.in के साथ
अम्बेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र के थरिया कला के झुझिया गांव में बीते दिनों हुए धमाके में लगातार दबिश देकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। जिसमे पुलिस को मिली सफलता, पटाखा व्यवसाई के यहां हुए धमाके व भारी मात्रा में बरामद किए गए विस्फोटक सामग्री के बावत दर्ज किए गए मुकदमे के नामजद दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामला भीटी थाना क्षेत्र के थरिया कला गांव के मजरा खुझिया का है ।गत बुधवार को देर शाम गांव निवासी जब्बार उर्फ सिद्धू के मकान में शाम 6:00 बजे अचानक विस्फोट हो गया था । विस्फोट में उसकी बहू व डेढ़ वर्षीय पौत्र घायल हो गए थे । इतना ही नहीं सिद्धू के मकान के साथ-साथ बगल स्थित मिट्ठू के भी मकान के परखच्चे उड़ गए । मकान के मलवे सहित सीमेंट की चादर मकान से 200 मीटर दूर तक जा गिरे । हाईप्रोफाइल मामला होने के चलते पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 दिन में लगभग 3 ट्राली से अधिक विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए उसे नष्ट कर दिया । थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडे ने तत्समय जब्बार उर्फ सिद्धू सहित उसके पूरे परिवार तथा बुद्धू व उसके पुत्र सोनू उर्फ मोहम्मद आजम के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया । रविवार को जब्बार उर्फ सिद्धू तथा मोहम्मद आजम उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडे ने बताया कि बाकी के नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है । जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।
अम्बेडकरनगर। विधान सभा क्षेत्र टांडा अंतर्गत कटोखर चौराहे पर रविवार को टांडा विधायक संजू देवी ने निर्माणाधीन हंसवर टांडा मुख्य मार्ग का समारोह पूर्वक शिलान्यास किया। समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुग्रीम कनौजिया व संचालन मंडल महामंत्री शुभम सिंह पालीवाल ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में टांडा विधायक संजू देवी व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता मौजूद रहे।
विधायक संजू देवी के प्रयास से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हंसवर टांडा मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति प्रदान की थी। विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधि विधान से शिलापट का पूजा अर्चना कर शिलन्यास किया। कटोखर चौराहे से चिंतौरा चौराहे तक लगभग 15.800 किमी चौड़ी करण व सुदृढ़ीकरण के लिए 1851 लाख रुपए लागत खर्च स्वीकृति हुआ। मौजूदा समय तक लगभग 95 फीसदी कार्य पूरा भी हो चुका है।
इस दौरान विधायक संजू देवी ने समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की गुणगान किया। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में हंसवर टांडा मुख्य मार्ग क्षेत्रवासियों का मुख्य मार्ग है। यह मुख्य मार्ग अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों को तहसील व जिला मुख्यालय से जोड़ता है। इस दृष्टि यह मुख्य मार्ग ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण है। मुख्य मार्ग बनने से ग्रामीणों का आवागमन सुगम व सरल होगा। भाजपा सरकार अपने प्रत्येक वादों को पूरा कर रही है। इस मौके पर रामसूरत मौर्य, अनुराग त्रिपाठी, शिवम गुप्ता, वीरेंद्र मौर्य, अशोक कुमार, सुमित तिवारी सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अम्बेडकरनगर।अयोध्या को सीधे वाराणसी से जोड़ने के लिए फोर लेन हाईवे के निर्माण को लेकर विभाग द्वारा कार्रवाही तेज कर दी गई है। एनएचआई द्वारा फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के साथ साथ सडक के मैपिंग का कार्य तेज कर दिया गया है।
बता दें कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाय इसके लिए राजस्व विभाग ने भी भूमि का सीमांकन का कार्य तेजी के साथ शुरू कर दिया है। इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद अयोध्या सांसद लल्लू सिंह की अंबेडकर नगर अयोध्या हाइवे को अयोध्या- अम्बेडकरनगर मार्ग के उत्तर तरफ स्थित माझा क्षेत्र के विकास को लेकर तैयार की गई रूपरेखा पूरी तरह सफल साबित हो रही है ।उक्त सड़क का निर्माण फैजाबाद अयोध्या मार्ग के उत्तरी तरफ से किया जाना है। उक्त सड़क अंबेडकर नगर के विकासखंड कटेहरी तथा अकबरपुर व तहसील अकबरपुर के 21 ग्राम पंचायतो से होकर गुजरेगी । जो कटारिया याकूब नगर के पास बसखारी रोड बाईपास में जोड दी जाएगी । उक्त हाइवे विकासखंड अकबरपुर के विजय गांव कटारिया याकूबपुर ,चांदपुर भटपुरवा, कोटवा मोहम्मदपुर ,जमुनीपुर, हरीपुर, जगदीशपुर, चंदन पारा, बनगांव तथा विकासखंड कटेहरी के मरथुआ सरैया, सारंगपुर बलिनवां, चांदपुर महमूदपुर, अशरफ पुर बरवा, शाहपुर परासी, आशागढ जलालपुर, जलालपुर चांदपुर, फतेहपुर बेला बाग ,हाथ पाकड़ ,रामनगर जमदरा रामनगर से होकर गुजरेगी । ए एन एच आई की मांग पर अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व अम्बेडकरनगर नगर द्वारा आर आर के कलेक्ट्रेट अम्बेडकरनगर को पत्र भेज कर परियोजना के हित को देखते हुए कन्सलटेण्ट होलटेक कन्सल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि बृज उपाध्याय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है ।
No comments:
Post a Comment