Breaking

Wednesday, September 1, 2021

अम्बेडकरनगर। कड़ी सुरक्षा के बीच खुले स्कूल, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

अम्बेडकरनगर। जिले में शुरू हुआ पठन पठान का कार्य समस्त स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खुलने के बाद बच्चे स्कूल पहुंचे सर्व प्रथम सभी बच्चों का थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइजेशन करने के बाद शोसल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ाई शुरू की गई। जबकि जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा इंग्लिश मीडियम प्राथमिक पाठशाला पसियापारा तथा प्राथमिक विद्यालय राबीबहाउद्दीनपुर नगर पालिका परिषद अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। 

प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर


निरीक्षण में जिलाधिकारी महोदय द्वारा इंग्लिश मीडियम प्राइमरी पाठशाला पसियापारा विद्यालय को गोद भी लिया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय परिसर,रसोई घर में समुचित साफ-सफाई, शौंचालय की साफ सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रधानाध्यापक से ड्रेस/पुस्तक वितरण के विषय में भी जानकारी ली। प्रधानाध्यापक ने अवगत कराया कि ड्रेस /पुस्तक उपलब्ध होते ही छात्र -छात्रों में वितरित कर दिया जाएगा। जिलाधिकरी ने शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए सभी कक्षाओं में मौजूद छात्र छात्राओं से पढ़ाई के बारे में पूछताछ किया। जिलाधिकारी ने संचालित कक्षा 1 और 2 के बच्चों से क्लास रूम में प्रदर्शित चित्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों के होमवर्क को देखा और शिक्षिका को निर्देश दिया कि बच्चों से लिखवाने का अभ्यास अवश्य कराया जाए और क्लास रूम में प्रदर्शित चित्रों के बारे में बच्चों को बताया जाए। प्राथमिक विद्यालय राबी बहाउद्दीनपुर में जिलाधिकारी महोदय द्वारा छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर से बच्चों के उपस्थिति का जायजा लिया गया। उपस्थिति रजिस्टर में आदर्श ,दीपराज, शिवानी का उपस्थिति दर्ज होने के बाद भी क्लास रूम में अनुपस्थित पाए गए। शिक्षिका से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये तीनों बच्चे दवा खाने के लिए घर गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा एक के क्लास रूम का जायजा लिया गया। जिसमें उपस्थित विमला देवी शिक्षामित्र तथा रेनू आंगनबाड़ी द्वारा छात्र छात्राओं को पढ़ाने में लापरवाही देखी गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि इनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।

No comments: