Breaking

Thursday, September 2, 2021

अम्बेडकरनगर। महिला महाविद्यालय का हुआ सुभारम्भ

राजेसुल्तानपुर। चितबहाल अतुलांजनेय महिला महाविद्यालय पूरनपुर इटौरी बुजुर्ग के सत्र का  सुभारम्भ हुआ इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ सुषमा सिंह ने बताया कि नारी के शिक्षत होने से एक शिक्षत समाज की स्तम्भ कायम होता है। जिसकी शक्ति व शिक्षा से परिष्कृत राष्ट्र परिवार और जीवन है। समाज में नारी शक्ति का उत्कर्ष का पर्याय मान कर यह महिला महाविद्यालय अपने मिशन की तरफ आगे बढ़ेगा, और यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाई स्थापित करेगा।

      


   यह जानकारी चितबहाल अतुलांजनेय महिला महाविद्यालय पूरनपुर इटौरी बुजुर्ग के सत्रारम्भ के शुभ अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ सुषमा सिंह ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिला महाविद्यालय  खोलकर बालिकाओं के शिक्षा का अवसर प्राप्त हुआ। जिससे बालिकाओं को दूर न जा कर ग्रामीण क्षेत्र में ही अच्छी शिक्षा मिलेगी।  कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।  महाविद्यालय की छात्रा सुषमा, रिंकी ने सरस्वती वंदना व सत्यमा रोशनी नेहा ने स्वागतगीत प्रस्तुत किया ।वही सुष्मिता कविता व गुड़िया ने भी संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ विजयप्रताप सिंह व संचालन अर्चना त्रिपाठी ने किया ।महिला महाविद्यालय के प्रवन्धक डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

         इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सहकारी ग्राम्य विकास बैंक उत्तर प्रदेश के निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, डॉ संजय सिंह अंकित पटेल पुष्पावती सिंह ज्ञानेन्द्र सिंह अर्चना त्रिपाठी लक्ष्मण सिंह अभिषेक विजयप्रताप यादव रामआसरे चतुर्वेदी लालमणि गोंड़  लक्ष्मीकान्त गोंड़, हरीराम गोंड़, बृजेश सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

No comments: