अम्बेडकरनगर। एक दिन पहले जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण अभियान/ जिला पोषण समिति की कन्वर्जेंस विभागों की बैठक किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा 2018 में पोषण अभियान कार्यक्रम लांच किया गया था ।उसी वर्ष से माह सितंबर को "पोषण माह" के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 से माह सितंबर को "पोषण माह "के रूप में मनाए जाने का निर्देश दिया गया।चतुर्थ पोषण माह सितंबर 2021 जिनका सफल कार्यक्रम 1 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक सप्ताहिक कार्यक्रम के रूप में मनाया जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कन्वर्जेंस विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से सहभागिता एवं जन आंदोलन के माध्यम से कुपोषण मिटाने हेतु पोषण माह मनाया जाने हेतु निर्देशित किया गया। पोषण माह की थीम सप्ताहिक विभाजित किया गया है।
![]() |
ज़िला कलेक्ट्रेट में बैठक करते जिलाधिकारी |
प्रथम सप्ताह 1 सितंबर से 7 सितंबर तक पोषण वाटिका एवं वृक्षारोपण पर कार्यक्रम संचालित किए जाने है। द्वित्तीय सप्ताह एक 8 सितंबर से 15 सितंबर तक योगा एवं आयुष के महत्व पर कार्यक्रम किए जाने हैं। तृतीय सप्ताह 16 सितंबर से 23 सितंबर तक स्थानीय खाद्य पदार्थों के प्रति जागरूकता एवं पुष्टाहार का वितरण। चतुर्थ सप्ताह 24 से 30 सितंबर तक सैम/ मैम बच्चों का वजन, चिन्हाकन आदि गतिविधिया की जानी है। समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से 0 से 5 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत वजन लेना एवं सैम/ मैम बच्चों को चिंहाकान करते हुए पोषण एवं चिकित्सा के प्रबंधन हेतु कार्य किया जाना है। पोषण अभियान को पोषण माह के रूप में सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा कन्वर्जेंस विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया ।
![]() |
बैठक में मौजूद कर्मचारी |
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, डी सी एन आर एल एम आर बी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,समस्त सीडीपीओ, संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment