Breaking

Wednesday, September 15, 2021

अम्बेडकरनगर। बने रहे दिनभर की ख़बरों के लिए जिले में आज क्या क्या हुआ

हरदिन एक नई खबरों के साथ news24abn.in  के साथ


अम्बेडकरनगर। लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे आरसीसी रोड भारी अनियमितता की शिकायत कर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया लेकिन विभाग द्वारा अब तक कोई जांच नहीं की गई मालूम हो कि नरियांव बावली चौक से बिडहर घाट जाने वाला मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया था गत माह विधायक अनीता कमल मुख्य मार्ग को ठीक कराए जाने को लेकर शासन को पत्र लिखा था।

अम्बेडकरनगर गड्ढे में तब्दील हुआ सड़क


 जिस पर शासन ने उक्त मार्ग को अभिलंब ठीक कराए जाने का निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिया था कुछ दिन पूर्व कार्य शुरू कराया गया उक्त मार्ग को गांव व बाजारों में आरसीसी बनाया जाना है इसी क्रम में गनपत पुर गांव में 50 मीटर आरसीसी रोड बन रहा है आरसीसी रोड बनाने में मानक के विपरीत कार्य होने पर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया ग्रामीणों का आरोप है कि मानक के अनुसार  आरसीसी रोड नहीं बनाया जा रहा है जिसके चलते कुछ दिनों में रोड पुनः गड्ढों में तब्दील हो जाएगा हिंदू महासंघ के तहसील अध्यक्ष मोनू मिश्रा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि आरसीसी रोड में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिसका उच्च स्तरीय जांच किया जाना आवश्यक है उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा सकती जिससे मालूम पड़ता है विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा रोड की गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अगर इसकी जांच नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे

अम्बेडकरनगर। राजेसुलतानपुर आगामी  18 सितंबर को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में चल रही किसान नौजवान पटेल यात्रा की तैयारी को लेकर विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने आलापुर विधानसभा क्षेत्र मे भ्रमण कर जगह-जगह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया।

      एमएलसी हीरालाल यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान कहा कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है। और समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी ।उन्होंने कहा कि जो आज नौजवान किसान पटेल यात्रा पूरे प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के द्वारा चलाई जा रही है ।जिससे एक परिवर्तन की लहर जाग उठी है। एमएलसी हीरालाल यादव ने कहा कि प्रदेश में लूट हत्या बलात्कार की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और बेरोजगार रोजगार पाने के लिए दौड़ रहे हैं। देश व प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों नौजवानों बुनकरों व बेरोजगारों को छलने का कार्य किया है।जिसका जवाब प्रदेश की जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में देगी। एमएलसी हीरालाल यादव ने  जहांगीरगंज नरियाव रामनगर  हुसैनपुर अछती मे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी 18 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में चलाए जा रहे नौजवान  किसान पटेल यात्रा के स्वागत के लिए लोगों को जिम्मेदारियां भी सौंपी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अश्वनी यादव पूर्व प्रमुख हीरालाल प्रमुख प्रतिनिधि बलिराम अजीत यादव राजेंद्र यादव अमरजीत राधेश्याम यादव सुरेश रामजी यादव राहुल यादव आदि लोग मौजूद रहे।


अम्बेडकरनगर। सपा के कार्यकर्ता वोट बढ़ाएंगे बूथ- जिताएंगे अभियान को गति देने के लिए एवं कुशल कार्य करने के लिए जनपद अंबेडकर नगर से समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष  प्रद्युम्न यादव बबलू को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव  सम्मानित किए उन्होंने आश्वासन दिया पार्टी के दिन निष्ठा ईमानदारी से इसी तरह काम करने पर आपको और भी आगे बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी वही प्रद्युम्न यादव बबलू ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए निष्ठा ईमानदारी से जनपद अंबेडकर नगर में समाजवादी विचारधारा को बढ़ाने के लिए विश्वास दिलाया एवं आभार व्यक्त किया।

बैठक करते समाज वादी पार्टी के एमएलसी हीरालाल यादव

 अंबेडकरनगर। आलापुर में आज 14 सिंतबर 2021 को हिंदी दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज अकबरपुर में जनपदीय निबंध एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी| जिसमें जनपद के अनेक इण्टर कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया |  उक्त प्रतियोगिता में पं0 राम अवध स्मारक इण्टर कॉलेज, मसेना मिर्ज़ापुर ( चहोड़ा रोड), रामनगर, अम्बेडकर नगर की छात्रा सलोनी यादव ने प्रथम तथा रिया वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्राए

दिनाँक 14 सिंतबर 2021 को हिंदी दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज अकबरपुर में जनपदीय निबंध एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी| जिसमें जनपद के अनेक इण्टर कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया |  उक्त प्रतियोगिता में पं0 राम अवध स्मारक इण्टर कॉलेज, मसेना मिर्ज़ापुर ( चहोड़ा रोड), रामनगर, अम्बेडकर नगर की छात्रा सलोनी यादव ने प्रथम तथा रिया वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| कहानी लेखन प्रतियोगिता में आकांक्षा, अन्नू यादव तथा नीलू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया| उक्त सभी छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक श्री विजय नरायन पांडेय एवं प्रधानाचार्य एन0बी0 यादव ने छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की| इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कहानी लेखन प्रतियोगिता में आकांक्षा, अन्नू यादव तथा नीलू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया| उक्त सभी छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक  विजय नरायन पांडेय एवं प्रधानाचार्य एन0बी0 यादव ने छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं को इन छात्राओं से जी के लिए की जरूरत है स्थान प्राप्त करने से जहां विद्यालय और परिवार का नाम ऊंचा होता है इसके साथ साथ स्वयं में कुछ नया करने की तमन्ना भी होती है इसलिए सभी छात्र छात्राओं को हर प्रतियोगिता में भाग लेकर स्थान बनाने की जरूरत है प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य उज्ज्वल भविष्य की कामना की| इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्रछात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।


अम्बेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता बलरामपुर गांव निवासी मोहम्मद शाहिद अंसारी को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा  का जिला महामंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जताते हुए प्रदेश व जिला नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।

      क्षेत्र में समाज सेवा के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले मोहम्मद शाहिद अंसारी को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का जिला महामंत्री बनाए जाने पर विधायक अनीता कमल पूर्व विधायक त्रिवेणी राम वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी अभय सिंह मोनू राघव तिवारी अमित गिरी ज्ञानेंद्र सिंह मुसाफिर सोनकर महेंद्र वर्मा आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश का जिला नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।

अम्बेडकरनगर। टाण्डा के विधुत नगर रोडवेज मे बने शौचालय में गंदगी का अंबार है भीषण गंदगी से शौचालय में आने वाले यात्रियों को अपनी परेशानी का सामना करना पड़ता है गंदगी से लोग  नाक पर रुमाल रख कर जाते  हैं यही ठीक बगल में इंडिया मार्का हैंडपंप बर्षों से खराब पड़ा हुआ है आए दिन यहां पर उच्च अधिकारी आते रहते हैं लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं है स्थानीय लोगों ने गंदगी से निजात दिलाने तथा हैंडपंप बनवाने की मांग की है

         टांडा रोडवेज परिसर में 5 वर्ष पूर्व यहां पर एनटीपीसी द्वारा महिलाओं के लिए तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग मूत्रालय का निर्माण कराया गया इसके बन जाने से लोगों को शौच के लिए परेशानी नहीं होती थी लेकिन कुछ ही वर्षों के बाद मूत्रालय में गंदगी का अंबार लग गया है महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए बने मूत्रालय में गंदगी का अंबार लग गया है सबसे बुरी हालत महिलाओं की है शौच  के लिए महिलाए जब जाती है तो गंदगी का अंबार लगा रहता है  गंदगी के कारण महिलाएं शौच के लिए जाने से कतराती है यहां वर्कशाप का काम पूरा होने वाला है  वर्कशाप शुरू होने के बाद यहा यात्रियो की संख्या मे और बढोतरी होगी ऐसे में शौच एक अहम समस्या होगी इसी शौचालय के बगल इंडिया मार्केट हैण्डपम लगा है वह भी वर्षो से खराब पड़ा है लोगो ने गंदगी से निजात दिलाने तथा इंडिया मार्का हैण्डपम बनवाने की मांग की है ।


अम्बेडकरनगर। मालीपुर थाना अंतर्गत ताहापुर के खनूसपुर पुरवे निवासी भूतपूर्व सैनिक बच्चन लाल पुत्र जेठू के घर में चोरों ने नकाब लगाकर बीस हजार की नकदी  एवं सेना में सेवा के दौरान अलग-अलग अवसरों पर मिले चार मेडल पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार चोर नकाब लगाकर घर में रखी तीन अटैची उठा ले गए और अटैची को खोल कर उसमें रखी 20000 की नकदी व 4 मेंडल पर हाथ साफ कर दिया घटना की जानकारी सुबह सोकर उठने पर हुई भुक्तभोगी ने घटना की सूचना तुरंत डायल 112 पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मौका मुआयना किया इसके बाद बच्चन लाल ने घटना की एक लिखित तहरीर थानाध्यक्ष मालीपुर को दिया उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया।थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है शीघ्र ही मामले का वर्कआउट किया जाएगा।

अम्बेडकरनगर।भीटी थाना क्षेत्र के पूर्वांचल स्थित एक गांव की किशोरी को गांव के ही एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है । किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । दिए गए तहरीर के मुताबिक बताया है कि उक्त किशोरी हाई स्कूल की छात्रा है । गत 11 तारीख को अपराह्न गांव के ही एक युवक ने बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया । उधर उक्त घटना को लेकर युवक के पिता ने पुत्र के अपहरण कर लेने की थाने में तहरीर दी है । थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडे ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

अम्बेडकरनगर। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र मे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजसेवी सुनील कुमार मौर्य के नेतृत्व में बाइक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। बाइक रैली में भारी है जुटाकर जनवादी पार्टी ने आलापुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजसेवी सुनील कुमार मौर्य जन अधिकार पार्टी के धर्मेंद्र मौर्य विनय मौर्य रमेश मौर्य अशोक कुमार मौर्य सहित अधिक संख्या में लोग बाइक रैली में सम्मिलित हुए। बाइक रैली में बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। रैली को समाजसेवी सुनील कुमार मौर्य ने झंडी दिखाकर रवाना किया ।नरियांव बावली चौक से निकली रैली कटघर हुसैनपुर रामनगर आरोपुर इंदईपुर होकर अछती बाजार मे संपन्न हुई।रैली के समापन के मौके पर संबोधित करते हुए समाजसेवी सुनील कुमार मौर्य ने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ अराजकता का माहौल है और सर्व समाज के लोग जन अधिकार पार्टी के पक्ष में तैयार हो चुके हैं। उन्होंने आवान किया कि भविष्य में भी बृहद रूप से कार्यक्रम में लोग आगे आएं जिससे पार्टी को मजबूती प्रदान की जा सके।



No comments: