Breaking

Monday, September 20, 2021

अम्बेडकरनगर। समारोह पूर्वक मनाई गई पुण्यतिथि।

 अम्बेडकरनगर। राजेसुलतानपुर क्षेत्र के लल्लन जी ब्रह्मचारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजेसुल्तानपुर के संस्थापक राधेश्याम सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि महाविद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक मनाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भागवत सिंह एवं संचालन डॉ संजय सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र व स्वर्गीय राधेश्याम सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन व दीपार्चन के साथ शुरू हुआ। श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना 1970 में की गई थी। उस समय राजेसुल्तानपुर में एकमात्र विद्यालय हुआ करता था। इस विद्यालय की स्थापना विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय राधेश्याम तुम ने की थी जिनको शिक्षा और समाज के प्रति पूरे समर्पित है उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा की आधारशिला रखते हैं कहा था कि महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करना अब मील का पत्थर साबित होगा और यह विश्वास दिलाया कि छात्र-छात्राओं के प्रति किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्रबंधक सुरेंद्र नाथ सिंह


   मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र नाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय के संस्थापक/ प्रबंधक स्वर्गीय राधेश्याम सिह शिक्षा एवं समाज के प्रति पूरी तरह समर्पित थे उन्होंने अति पिछड़े क्षेत्र में उच्च शिक्षा की आधारशिला रख निर्धन गरीब बेटियों को शिक्षा दिलायी। श्री सिंह ने कहा कि उनकी प्रेरणा से यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कालेज का नाम रोशन किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अखिलेश सिंह ने कहा कि अनुशासन एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा के प्रति पूरी तरह वे संकल्पित थे उनकी मेहनत एवं शत निष्ठा के चलते महाविद्यालय में वर्तमान समय में 2000 छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहे हैं। गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कप्तान सिंह एवं प्रबंधक सर्वेंद्र वीर विक्रम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय व इंटर कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के चौमुखी विकास के लिए उनका पूरा जीवन समर्पित रहा उनके अधूरे सपनों को पूरा करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समारोह में डा सिंह शिवाजी डॉ अरुण श्रीवास्तव उदय राज मिश्रा बाल्मिक सिंह कृपाशंकर सिंह राजेश मिश्र कृष्ण गोपाल त्रिपाठी मनोज सिंह राजेश सिंह राणा प्रताप सिंह आकाश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अंत में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधक सर्वेंद्र वीर विक्रम सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments: