अम्बेडकरनगर। जिले में भ्रष्टाचार वह घटतौली का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है कोटेदारों द्वारा प्रतिमा वितरण होने वाले पात्र गृहस्थी वह अंतोदय कार्ड धारकों के राशन में घटतौली का मामला लगातार बढ़ते ही जा रहा है। शासन की तमाम नीतियां को ताक पर रखकर कोटेदार मनमानी करते चले आ रहे हैं इसी क्रम में अंबेडकर नगर के जहांगीरगंज के स्थानीय विकास खंड में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते पात्र व्यक्ति शासन की मंशा के अनुरूप लाभ नहीं पा रहा है मामला प्रारंभ होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाती जबकि कोटेदारों की मनमानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं हो पाती जिसके चलते कोटेदारों के हौसले बुलंद हैं।
स्थानीय विकास खंड के फत्तेपुर खास के कोटेदार का वीडियो गत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें कोटेदार द्वारा कहा जा रहा है कि खाद्यान्न खत्म हो चुका है। आने के बाद ही मिल सकेगा वीडियो में जब लोगों द्वारा पूछा जा रहा है कि हमारा राशन कहां गया तो कोटेदार द्वारा खत्म होने की बात ही कही जा रही है इससे पूर्व में ग्राम ककरापार के कोटेदार का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट 1 किलो की कटौती किए जाने का मामला प्रकाश में आया इसी प्रकार चांडीपुर कोटेदार द्वारा भी खाद्यान्न ना देने का वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इससे प्रतीत होता है कि विभाग की मिलीभगत से कोटेदारों द्वारा गरीबों के हिस्से का खाद्यान्न में भारी कटौती की जा रही है इससे पूर्व में भी कई बार सरकारी खाद्यान्न को ग्रामीणों ने पकड़ाया था जिसमें बाद में कोटेदारों को क्लीन चिट दे दी गई इस बाबत पूर्ति निरीक्षक आलापुर अमरदेव भास्कर ने बताया कि अभी हम कुछ दिन पूर्व भी आए हैं मामला मेरे संज्ञान में नहीं है संज्ञान में आने पर कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment