अम्बेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर में समाजवादी लोहिया वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा साईकिल यात्रा का समापन हुआ। जिसमें अम्बेडरकरनगर समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अंकुश पटेल के नेतृत्व में साईकिल यात्रा विधान सभा क्षेत्र आलापुर के कटघर से प्रारंभ होकर समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर में सम्पन्न हुई।
![]() |
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद |
समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त रहें। पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा मौजूदा सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था कि लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया। पूर्व सांसद ने कहा कि यूपी की मजबूरी है अखिलेश यादव जरूरी है। मेरे साथियों आने वाले दिनों में अगर हर समाज के लोगों को कोई सम्मान, हिस्सेदारी,भागीदारी एवं हर लोगों का कोई गौरव बढा़ सकता है तो इस देश व प्रदेश में कोई एक नेता है तो वह अखिलेश यादव है, अभी हमारे तमाम साथियों ने जिक्र किया है कि जब जब देश व प्रदेश में संकट आने का काम किया है तो नौजवानों ने आगे बढ़कर अपनी कुर्बानी देकर देश का गौरव बढाने का काम व देश का सम्मान ऊंचा करने का काम किया।
![]() |
समापन समारोह के मौके पर उपस्थित कार्यकर्ता |
मेरे साथियों आप लोगो को मालूम होगा कि दो सौ वर्षों तक इस देश पर अग्रेजों ने राज पाट करने का काम किया और हिन्दुस्तानियो पर जुल्म ज्यादती करने का काम किया और उन जालिमो को इस देश से खदेड़ने का काम सबसे पहले कोई किया तो वह नौजवानों ने किया।जिन्होंने छात्र जीवन से मुड करके अंग्रेजों को खदेड़ने काम किया आज उसी तरह इस देश व प्रदेश की सरकार बडे़ पैमाने पर जुल्म ज्यादती करने का काम कर रही है। आज देश के पचहत्तर साल की आज़ादी में भी सर्व समाज के ऊपर जुल्म ज्यादती हो रही हैं|जुल्म ज्यादती के खिलाफ आप आवाज उठाने काम करते है तो आप के खिलाफ मुकदमे लाद करके आप को जेल के सलाखों में ठूसने काम भाजपा की सरकार कर रही है|निश्चित तौर पर मेरे नौजवानों आज संकल्प लेने की जरूरत है कि आने वाले 2022 के विधान सभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने एवं देश के संविधान को बचाने के लिए केवल वोट ही नहीं जरूरत पड़ी तो कुर्बानी देने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए। संचालन वि0स0अध्यक्ष रविन्द्र यादव ने किया। इस मौके पर लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव विपिन यादव, युवजन सभा के प्रदेश सचिव लक्ष्मीनाथ कश्यप, यूथ विग्रेड के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सईम, छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अंकित पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर यादव, सपा नेता रामचन्द्र वर्मा, अधिवक्ता राहुलदत्त यशवर्धन, ब्रह्मदेव यादव, अजय गौतम, कृष्ण कुमार पाण्डेय, राममूरत गौतम, विन्देश्वरी यादव, लो0वा0वि0स0अध्यक्ष रामकेश निषाद, डॉ0रामहित चौहान, संजीव यादव, अमरेन्द्र यादव, राजेन्द्र दाढ़ी, सुरेन्द्रनाथ वर्मा, बच्चूलाल सोनकर, शिवशंकर निषाद, राजेन्द्र प्रसाद कल्लू वर्मा, रहमुल्ला खान, सूरज निषाद, कुन्दन गौतम, बृजेश यादव, अजीत यादव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment