news24abn.in की खास रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना परिसर में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्था चाक-चौबंद पाए जाने पर थानाध्यक्ष समेत अन्य कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने मंगलवार को बसखारी थाना परिसर में पहुंचकर अर्ध वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में रजिस्टर के रखरखाव, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात, महिला हेल्पडेस्क, मेश, आरक्षी बैरक, हल्कावार बीटबुक व कंपाउंड में खड़े वाहनों के रखरखाव का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उप संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा अधिकृत किए गए वाहनों तथा लावारिस वाहनों के निस्तारण के लिए रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। तथा आर आई टेक्निकल को मौके पर बुलाकर उनसे भी अपेक्षित जानकारी हासिल की निस्तारण का निर्देश दिया तत्पश्चात एएसपी ने थाना परिसर में साफ सफाई व्यवस्था उत्कृष्ट पाये जाने पर कर्मियों को शाबाशी दी तथा मेश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय, उपनिरीक्षक शत्रुघन यादव, नरसिंह, हेडमोहर्रिर उमाशंकर मिश्र, आशीष सिंह, संतोष पाण्डेय समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अंत में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया यह एक अर्ध वार्षिक निरीक्षण है।
आईए अब प्रदेश की खबरे
दिल्ली। कपड़ा उद्योग के लिए मदद का ऐलान, कपड़ा उद्योग के लिए कैबिनेट में बड़े फैसले, कपड़ा उद्योग के लिए PLI स्कीम को मंजूरी, 5 साल तक मिलेगा करीब 10600 करोड़ का पैकेज, देश की कंपनियों को मजबूती मिलेगी- गोयल, ये सेक्टर बहुत रोजगार पैदा करता है- गोयल, इस फैसले से कपड़ा निर्यात को बढ़ावा मिलेगा- गोयल।
लखनऊ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की प्रेस वार्ता, राजेश तिवारी और नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी मौजूद, 2 लाख विजय सेना कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य था-लल्लू, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य था, कांग्रेस में 7 जोन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया, 24000 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है-लल्लू, 2 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करके गांव-गली में भेजेंगे, RSS ने लोगों में नफरत फैलाने का काम किया- लल्लू, नकली राष्ट्रवाद का चोला ओढ़कर नफरत फैलाई गई-लल्लू।
लखनऊ। इको गार्डन में संविदा कर्मचारियों का हल्लाबोल, यूपी पावर कार्पोरेशन के संविदा कर्मियों का जमावड़ा, बड़ी संख्या में इको गार्डन पहुंचे संविदा कर्मी, पूर्व नोटिस के तहत 75 जिलों में कार्य बहिष्कार, संविदा कर्मियों की बीच के ठेकेदारों को हटाने की मांग, मेहनत के मुक़ाबले कम वेतन मिलने का विरोध, ठेका प्रथा हटाकर सीधा नियुक्ति करने की मांग, मागे पूरी ना होने पर करेंगे विधानसभा कूच-कर्मी।
लखनऊ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान- प्रियंका दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहीं, चुनावी रणनीति तय करेंगी प्रियंका गांधी-लल्लू, चुनाव को लेकर तैयारी कर रही कांग्रेस -लल्लू, हम लोग तैयारियों में लगे हुए हैं –अजय लल्लू, गठबंधन का सपा-बसपा भ्रम फैला रही है-लल्लू, 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, हमारी विजय सेना इस बार किला फतह करेगी।
लखनऊ। कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बयान- हम यूपी में मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे, प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी, प्रियंका गांधी ने तमाम मुद्दे उठाए हैं- नसीमुद्दीन, सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया-नसीमुद्दीन।
मिर्जापुर। गंगा नदी में नाव डूबने से बड़ा हादसा, एक परिवार के 12 लोग नदीं में डूबे, 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, परिवार के 6 लोग अभी भी लापता हैं, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है, 3 महिलाएं और 3 बच्चे नदी में लापता, रांची से दर्शन करने आया था परिवार, गंगा स्नान कर नाव से लौटते समय हादसा, विंध्याचल के अखाड़ा घाट पर हुआ हादसा।
कानपुर देहात। स्कूटी सवार दो लोगों को कार ने रौंदा, हादसे में एक युवक की मौत,दूसरा घायल, घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज, घटना के बाद कार छोड़कर दबंग फरार, रंजिश के चलते स्कूटी सवारों को रौंदा, भंडारे में नशे के चलते हुआ था विवाद, एक नामजद,दो अज्ञात पर केस हुआ दर्ज, गजनेर थाना क्षेत्र के लोहारी की घटना।
बुलंदशहर। NH-91 पर बने गड्ढों के खिलाफ भाकियू का धरना, NHAI के अधिकारीयों को बुलाने की कर रहे मांग, अधिकारियों के न आने पर हाईवे जाम की चेतावनी, 25 दिनों में 28 लोगों की हुई है मौत- किसान, गड्ढे न भरने पर टोल टैक्स फ्री कराने की चेतावनी दी, सिकंदराबाद-गुलावठी रोड अंडरपास का मामला।
मेरठ। सेना के जवान लहूलुहान हालत में मिला शव, जवान मनदीप का लहूलुहान हालत में शव मिला, गोली मारकर आत्महत्या की पुलिस कह रही बात, ड्यूटी पॉइंट पर ही आत्महत्या की गई- पुलिस, उत्तराखंड का निवासी बताया जा रहा जवान, कंकरखेड़ा थाने के फाजलपुर आर्मी इलाके का मामला।
कानपुर। डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, हाथों में तख्तियां लेकर कूड़ाघर का किया विरोध, पार्क में बने कूड़ाघर को हटाने की मांग की, आबादी के बीच कूड़ा घर से डेंगू फैलने की आशंका, दो दिन पहले 2 लोगों में हो चुकी डेंगू की पुष्टि, किदवई नगर के आयुर्वेदिक पार्क का मामला।
अमेठी। लाठी-डंडे लेकर अस्पताल पहुंचीं किसान महिलाएं, महिलाओं ने जिला अस्पताल के सामने किया विरोध, जन कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष का आरोप, जिले में अस्पताल तो है लेकिन डॉक्टर नहीं, जिला अस्पताल में नहीं है अल्ट्रासाउंड मशीन, अध्यक्ष रीता सिंह ने सीएमओ के नाम भेजा ज्ञापन, गौरीगंज जिला अस्पताल का मामला।
मथुरा। डीपीआरओ ने सभी एडीओ,VDO को दिए दिशा निर्देश, गांव में गंदगी मिलने पर होगी कार्रवाई-DPRO, जनपद में वायरल फीवर से हो चुकी हैं 14 मौतें, लापरवाह कर्मचारियों की डीपीआरओ ने मांगी रिपोर्ट, गांव में निरीक्षण कर कर्मचारियों को दी हिदायत।
चित्रकूट। रहस्यमयी बीमारी से 2 मासूम बच्चों की मौत, सगे भाई बहन की हुई मौत से मचा हड़कंप, दोनों किशोरों के पेट अचानक हुआ था दर्द, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में हुए थे भर्ती, इलाज के दौरान सगे भाई बहन की हुई मौत, मानिकपुर थाने के बराह माफी गांव की घटना।
जौनपुर। जमीनी विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे,धारदार हथियार, विवाद में किशोरी समेत 16 लोग घायल, घायलों को CHC बदलापुर में कराया गया भर्ती, 2 जिला अस्पताल, एक वाराणसी रेफर, बदलापुर क्षेत्र के दुगोली खुर्द गांव की घटना।
फर्रुखाबाद सहायक अध्यापिका नूपुर विशनोई की दबंगई, बहन की टीसी लेने आई युवती से की मारपीट, युवती के चाचा के साथ भी गाली गलौच किया, युवती ने थाने में की पुलिस से शिकायत, पुलिस के साथ भी अध्यापिका ने की अभद्रता, अध्यापिका का अभद्रता का युवती ने बनाया वीडियो, प्राथमिक विद्यालय खुदायगंज का मामला।
लखीमपुर। बजाज ग्रुप की वादाखिलाफी से किसान नाराज, बजाज मिल ने तय हुआ भुगतान का नहीं किया, किसान मजदूर संगठन ने लगाए गम्भीर आरोप, जिला गन्ना अधिकारी पर भी साठगांठ के आरोप, बजाज ग्रुप को लेकर किसान करेंगे धरना प्रदर्शन, किसानों का अरबों रुपया दबाए बैठा बजाज ग्रुप।
बहराइच। झाड़ियों में पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी, मृतक व्यक्ति की नहीं हो सकी पहचान, हरदी थाने के महसी चौकी के सामने का मामला।
बहराइच। में बुखार का कहर, 2 हफ्तों में 143 बच्चे अस्पताल में भर्ती, चिल्ड्रेन वार्ड में मरीजों की लगी भीड़, एक बेड पर 2-2 मरीजों को रखा गया, लगभग 65 बच्चे निमोनिया के शिकार, जिला अस्पताल में रोजाना बढ़ रहे मरीज।
उन्नाव। पंचायती राज विभाग में खुलने लगी घोटाले की परतें, बिना डीएम के अनुमोदन के 98 लाख का भुगतान, IEC मद में तत्कालीन DPRO राजेन्द्र प्रसाद का खेल, डीएम ने शासन को निलंबन के लिए पत्र लिखा, डीएम द्वारा गठित 4 सदस्यीय टीम ने पकड़ा खेल।
नोएडा। लोट्स ब्लूवर्ड में गार्डों की खुली गुंडई, फ्लैट रेजिडेंट का लाठियों से फोड़ा सर, मेंटेनेस की शिकायत के बाद हंगामा, मेंटेनेस की शिकायत रेजिडेंट को पड़ी भारी, पिटाई और गुंडई की तस्वीरें कैमरे में कैद, सेक्टर 39 थाने के सेक्टर 100 का मामला।
सहारनपुर। भूमाफियाओं, गैंगस्टरों पर पुलिस की कार्रवाई, 15 गैंगस्टरों की 7 करोड़ की संपत्ति जब्त की, रंगदारी, हत्या की वारदातों में शामिल हैं बदमाश, पुलिस ने अबतक 16 अपराधियों पर कार्रवाई की।
नोएडा। लोट्स ब्लूवर्ड में गार्डों की खुली गुंडई, फ्लैट रेजिडेंट का लाठियों से फोड़ा सर, मेंटेनेस की शिकायत के बाद हंगामा, मेंटेनेस की शिकायत रेजिडेंट को पड़ी भारी, पिटाई और गुंडई की तस्वीरें कैमरे में कैद।
प्रयागराज। बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, सांसद रेवती रमण सिंह के आह्वान पर प्रदर्शन, गैस सिलेंडर रखकर महंगाई का किया विरोध, सिविल लाइंस के पत्थर गिरजाघर का मामला।
देवरिया। में वायरल फीवर का प्रकोप जारी, जिला अस्पताल में चिल्ड्रेन वार्ड के बेड फुल, एक बेड पर 2-2 मरीजों का हो रहा इलाज, डेंगू का एक मरीज मिलने से मचा हड़कंप,जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में है भर्ती।
आगरा। जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी, SN मेडिकल कॉलेज में डेंगू के 23 मरीज भर्ती, शॉक सिंड्रोम के भी बच्चों में पाए जा रहे लक्षण, स्पेशल वार्ड में किया जा रहा है सभी का इलाज।
No comments:
Post a Comment