अम्बेडकरनगर। गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढा यह कहावत सच्ची साबित हो रही है। ऐसे तो बरसात होते ही विभाग की सारी पोल खुल जाती है, लेकिन ऐसे सड़को पर लोगों का चलना भी मुस्लिम हो जाता है। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक जिले की सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है विभागीय अधिकारियों को इस बात की जानकारी कई बार दी जा चुकी है बावजूद इसके इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। एक दी पूर्व हुई बारिश से गांव से लेकर शहर तक कि सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है। जगह-जगह भरे पानी और कीचड़ से सने सड़को पर पदल निकलना भी मुश्किल है। इसके साथ ही संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा अलग से बना है।
जिला मुख्यालय से सटे टांडा गोरखपुर हाईवे स्थित जोगापुर गांव की सड़कों पर बने गड्ढों में कई दिनों से बरसात का पानी भरा है। अधिकांश हिस्सों से ईंट और गिट्टियां उखड़कर गायब हो चुकी हैं। सड़क किनारे बनी नालियां भी जाम हो गई है, इससे गंदा पानी और कीचड़ रास्ते पर आ गया है। बच्चे व बुजुर्ग आए दिन फिसलकर गिरते रहते हैं। ग्रामीणों को यहां संक्रामक बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। प्रधान महेंद्र यादव ने बताया कि बरसात से स्थिति खराब हुई है, दो-चार दिन में मरम्मत कराई जाएगी। यहां के लोगों ने संबंधित को पत्र लिखकर इस बाबत जानकरी देते हुए नियमित साफ-सफाई की मांग की है। सम्मनपुर अकबरपुर-जलालपुर मार्ग से थोड़ी दूर पर बसे कजपुरा गांव को जाने वाले रास्ते पर कदम दर कदम गड्ढे हैं। कई गांवों के लोगों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने का यही एक रास्ता है। सामान्य दिनों में तो लोग किसी तरह निकल जाते हैं, लेकिन बारिश में सड़क की हालत तालाब जैसी हो जाती है। इन दिनों स्कूल खुलने के बाद सबसे ज्यादा दिक्कत छात्र-छात्राओं को हो रही है। कई बार तो नौनिहाल इसमें गिर भी जाते हैं। ड्रेस खराब होने पर उन्हें घर लौटना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार आवाज उठाई, लेकिन आज तक विभाग पर कोई असर नहीं पड़ा। प्रधान प्रतिनिधि आफताब का कहना है कि सड़क की दशा इतनी खराब है कि एक बार यहां से गुजरने के बाद दोबारा कोई आने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से लोगों में नाराजगी है। मोहम्मद फिरोज, नजरू, आसाराम, श्रीराम राजभर का कहना है कि समस्या बड़ी है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता हरि कृष्णा ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जल्द ही सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment