news24abn.in की ताजा रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर।जिले में डेंगू व मलेरिया के मरीज भले ही अब तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन वायरल से ग्रसित बच्चों व नागरिकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिला अस्पताल में जहां प्रतिदिन 70 से 80 मरीज बुखार से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं। वहीं सीएचसी व निजी अस्पतालों में भी ऐसे मरीजों की तादाद में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकि चिकित्सा विशेषज्ञों ने इसे लेकर परेशान न होने की सलाह दी है। कहा कि वायरल से पीड़ित लोग प्राथमिक उपचार से तेजी से ठीक हो रहे हैं।
बताते चलें कि मौसम में हो रहे बदलाव के बीच जहां वायरल फीवर तेजी से बढ़ रहा है वही अन्य जनपदों में डेंगू व मलेरिया के केस भी सामने आ रहे हैं। राहत यह है कि जिले में अभी डेंगू या मलेरिया से बीमार नागरिकों की पुष्टि नही हुई है। जनपद में अभी सिर्फ वायरल फीवर के केस ही सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में जहां प्रतिदिन 70 से 80 मरीज बुखार से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं, वहीं सीएचसी, पीएचसी व निजी अस्पतालों में भी अलग से मरीज पहुंच रहे हैं। फिलहाल चिकित्सा विशेषज्ञों ने जनपदवासियों को परेशान न होने की सलाह दी है। कहा कि जिले में अभी तक डेंगू व मलेरिया के मरीजों की पुष्टि नही हुई है, जो मरीज पहुंच रहे हैं उन्हें वायरल फीवर है। प्राथमिक उपचार से वह तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। नागरिकों को परेशान होने की जरूरत नही है।
डेंगू व मलेरिया को लेकर न हों परेशान
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मनोज शुक्ल व डॉ. योगेश वर्मा के मुताबिक मौसम में हो रहे बदलाव के चलते वायरल फीवर की चपेट में बच्चे व आम नागरिक आ रहे हैं। अपने जनपद में अब तक डेंगू व मलेरिया के मरीजों की पुष्टि नही हुई है। बताया कि डेंगू या मलेरिया से ग्रसित मरीजों का लक्षण है कि उसे तेज बुखार, जोड़ों में व सिर में तेज दर्द होगा। शरीर में कंपन भी कई बार हो सकता है। ऐसा लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। जांच के साथ ही समुचित उपचार कराएं। तेज दर्द व बुखार होने पर पैरासिटामॉल का प्रयोग कर सकते हैं। गर्म पानी का सेवन करें। नियमित उपचार से जल्द ही इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
बच्चों को लेकर बरतें विशेष सावधानी
बाल रोग विशेष डॉ. आरके वर्मा के मुताबिक मौजूदा समय में मौसम में बदलाव हो रहा है। डेंगू व मलेरिया के खतरे के बीच वायरल फीवर बढ़ रहा है। ऐसे में बच्चों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। बच्चों को फुल आस्तीन का कपड़ा पहनाएं। मच्छरदानी का नियमित रूप से प्रयोग करें। यदि बुखार आदि होता है तो बगैर हीलाहवाली किए चिकित्सक से संपर्क करें। घर के आस पास सफाई रखें। घरों के आस पास गंदा पानी एकत्रित न होने दें। जल निकासी की नालियों में नियमित अंतराल पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें।
डीएम व एडीएम ने किया गृह आश्रय का निरीक्षण
अंबेडकरनगर। डीएम सैमुअल पॉल एन ने मंगलवार देरशाम अकबरपुर नगर के मोहसिनपुर में बनकर तैयार 100 बेड के आश्रय गृह का निरीक्षण किया। यहां नागरिकों के रखने के लिए मुकम्मल की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि आश्रय स्थल के अंदर ही रहने वाले व्यक्तियों को खाने, इलाज की व्यवस्था को मुकम्मल की जाए। साथ ही कार्यों को पूरा कर जल्द ही अकबरपुर नगर पालिका को हैंडओवर करने का निर्देश दिया।
बताते चलें कि शासन के निर्देश पर अकबरपुर जिला मुख्यालय के मोहसिनपुर मोहल्ले में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण का कार्य पूरा हुआ है। डीएम सैमुअल पॉल एन ने एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अकबरपुर के अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने आश्रय गृह के अंदर ही रहने वाले व्यक्तियों को खाने प इलाज की व्यवस्था करने करने का निर्देश दिया।
अधिकारियों ने बताया कि आश्रय स्थल पर फर्नीचर एवं अन्य वस्तुओं के क्रय का पूरा कर लिया गया है। डीएम ने अधूरे कार्यों को पूरा कर जल्द इसे अकबरपुर नगर पालिका को हैंडओवर करने का निर्देश दिया। कहा कि इस आश्रय स्थल में उन नागरिकों को रोकने की सुविधा मिलेगी जो बेसहारा हैं और जिन्हें यहां रुकने की वास्तविक जरूरत है। डीएम ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से कहा कि आश्रय गृह के अंदर व बाहर पर्याप्त साफ सफाई का प्रबंध सदैव सुनिश्चित किया जाए। यहां आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। समय-समय पर आश्रय गृह का निरीक्षण किया जाएगा। यदि किसी प्रकार की लापरवाही या कमी पाई जाती है तो जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment