news24abn.in की रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर। पति की दीघार्यु के लिए गुरुवार को सुहागिन महिलाएं हरितालिका तीज व्रत रखेंगी। इसके लिए एक दिन पहले घरों से लेकर मंदिरों में तैयारियों का दौर देखने को मिला। बाजारों में सामानों की खरीदारी के लिए भी बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। बताया जाता है कि काफी संख्या में महिलाएं निर्जला व्रत रखेंगी, जो रात में तारा देखने के बाद जलपान ग्रहण करेंगी।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हरितालिका तीज व्रत सुहागिन महिलाएं पूरी आस्था के साथ मनाएंगी। गुरुवार को भाद्र माह में पड़ने वाली हरितालिका तीज व्रत को लेकर महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। घरों व मंदिरों में पूजन अर्चन को लेकर जहां तैयारियां होती दिखीं, वहीं बाजारों में सामानों की खरीदारी के लिए भी बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ी।
महिलाएं नए वस्त्र व आभूषणों का शृंगार करती हैं। सुबह स्नान के बाद भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा- अर्चना से व्रत को शुरू करती हैं। काफी संख्या में महिलाएं निर्जला व्रत रखकर रात में तारा दिखने के बाद जलपान ग्रहण करती हैं। हरितालिका तीज के मौके पर सुहागिन महिलाएं भगवान शिव व माता पार्वती की बालू की प्रतिमा बनाती हैं, और पूरी आस्था के साथ पूजन-अर्चन करती हैं। मान्यता है कि हरितालिका तीज व्रत रखने व पूजन अर्चन करने से पति की आयु दीर्घ होती है।
गुरुवार को होने वाले इस व्रत को लेकर अकबरपुर नगर के गायत्री मंदिर में विशेष तैयारी एक दिन पहले पूरी की गई। पुजारी विद्यासागर ने बताया कि प्रत्येक हरितालिका तीज के मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचती हैं। कोरोना महामारी के चलते इस बार विशेष व्यवस्था की गई है। महिलाओं की भीड़ एकत्रित न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के साथ ही पूजन अर्चन होगा। इसके अलावा अकबरपुर नगर पालिका कार्यालय के निकट स्थित मां दुर्गा के मंदिर में भी तीज व्रत पर पहुंचने वाली महिला श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए पूजन अर्चन कराने की व्यवस्था की गई है। तीज व्रत के मद्देनजर बुधवार को बाजारों में सामानों की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची।
अम्बेडकरनगर।दहेज हत्या की दोषी सास को आजीवन कारावा
अम्बेडकरनगर। दहेज के लिए महिला की हत्या करने की दोषी सास को अपर सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 27 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। बताते चलें कि इस मामले में मृतक महिला के पति व देवर फरार चल रहे हैं, जबकि ससुर की विवेचना के दौरान मौत हो चुकी है।
बताते चलें कि टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर बेल्दहां निवासी अजय कुमार ने वर्ष 2010 में टांडा कोतवाली में अपनी बहन की दहेज के लिए हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि उसकी बहन रेखा का विवाह करीब 10 वर्ष पहले भोलई उर्फ रामध्रुव निवासी पुंथर के साथ हुई थी। विवाह के कुछ समय बाद उसकी बहन को ससुरालीजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके चलते उसकी बहन ससुराल नहीं जा रही थी। पंचायत में सुलह समझौते के बाद वह अपनी ससुराल पुंथर गई थी। 8 मार्च 2010 की रात उसकी बहन की पति भोलई उर्फ रामध्रुव, देवर प्रहलाद, सास केशपत्ती उर्फ केशा व ससुर मुन्नीलाल ने ईंटों से सिर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर विवेचना शुरू की।
इस बीच मामला सत्र परीक्षण के लिए मामला अपर सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय प्रथम अभिषेक कुमार श्रीवास्तव के समक्ष प्रस्तुत हुआ। सत्र परीक्षण के दौरान पता चला कि विवेचना के दौरान ससुर मुन्नीलाल की मृत्यु हो गई, जबकि घटना के बाद से पति भोलई उर्फ रामध्रुव व देवर प्रहलाद फरार चल रहे हैं। इस पर न्यायाधीश ने सास केशपत्ती उर्फ केशा को उम्र कैद की सजा सुनाया, और अलग अलग धाराओं में कुल 27 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। कहा कि जुर्माने में से 20 हजार रुपये की रकम मृतका के भाई को प्रदान की जाए। कहा कि जुर्माने की रकम न अदा करने पर तीन माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।
बम के धमाके से दो गृहाथी हुई क्षतिग्रस्त
अम्बेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र के थरिया कला ग्राम पंचायत में बुधवार देर शाम बारूद में विस्फोट होने से दो घर क्षतिग्रस्त हो गए। एक परिवार की महिला अपने मासूम पुत्र समेत घायल हो गई। दोनों को सीएचसी भीटी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जाती है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम व थानाध्यक्ष भीटी के अलावा एएसपी ने मौके पर पहुंचकर जरूरी छानबीन की। शुरुआती जांच में पता चला कि सुतली बम बनाने के लिए रखे गए बारूद में विस्फोट होने से यह हादसा हुआ है।
![]() |
मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ |
जानकारी के अनुसार भीटी कोतवाली अंतर्गत थरिया कला ग्राम पंचायत के खुझिया गांव में बुधवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब ग्रामीणों को तेज धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। अचानक हुए धमाके से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। इसी बीच ग्रामीणों को गांव निवासी सिद्धू उर्फ अब्दुल जब्बार के घर से चीख पुकार की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि अब्दुल जब्बार का घर बारूद के धमाके से क्षतिग्रस्त हो गया था। धमाका इतनी तेेज था कि उसकी आवाज आसपास के कई गांवों तक सुनाई पड़ी। धमाके के चलते अब्दुल जब्बार का घर क्षतिग्रस्त होने के अलावा पड़ोसी मिट्ठू का घर भी क्षतिग्रस्त हुआ। न सिर्फ कई दीवारें भरभराकर गिर पड़ीं वरन छत का एक हिस्सा भी गिर गया।
इस हादसे में अब्दुल जब्बार की बहू शाहिदा बानो (23) और शाहिदा का डेढ़ वर्षीय पुत्र रिजवान घायल हो गए। दोनों को आननफानन भीटी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जाती है। भीटी कोतवाल संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गांव निवासी अब्दुल जब्बार के नाम पटाखा बिक्री आदि का लाइसेंस है। यह लोग शादी विवाह आदि के लिए सुतली बम व अनार आदि बनाकर बिक्री करते हैं। इसी के लिए रखे गए बारूद में बुधवार शाम अचानक विस्फोट हो गया। कोतवाल के अनुसार यह पता लगाया जा रहा है कि किसी चिंगारी की वजह से विस्फोट हुआ या फिर किसी अन्य कारण से। घटना में महिला व उसका पुत्र घायल हुआ है। अब तक की जानकारी के अनुसार दीवार आदि गिरने से ईंटों के चलते ही चोट लगी है। जरूरी छानबीन की जा रही है।
मौके पर जुटी भारी भीड़
थरिया कला गांव में हादसा होते ही बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्र हो गए। आसपास गांवों के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच थानाध्यक्ष भीटी संजय पाण्डेय ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जरूरी छानबीन की। उन्होंने संबंधित लाइसेंस धारक से बात करने के अलावा अन्य ग्रामीणों से भी पूछताछ की। कुछ देर बाद ही एसडीएम भीटी संतोष ओझा व सीओ भीटी रुक्मणी वर्मा भी गांव पहुंचीं। इन दोनों अधिकारियों ने भी आवश्यक जानकारी एकत्र की। इसके बाद एएसपी संजय राय ने भी गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पुलिस कर्मियों ने मौके की वीडियोग्राफी करने के साथ ही फोटो आदि भी लिया।
बारूद व मात्रा की शुरू हुई जांच
धमाके के बाद जांच करती पुलिस टीम
कोतवाल भीटी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि अब्दुल जब्बार के नाम लाइसेंस था। लेकिन इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि उसके पास जो लाइसेंस है। उसके अनुरूप बारूद मौजूद था या उससे ज्यादा। यह जांच भी की जा रही है कि बारूद की क्षमता क्या थी। जो विस्फोट हुआ है, उसमें शामिल बारूद कहां से आया था। कोतवाल ने बताया कि प्रकरण से जुड़े सभी तथ्यों की गहनता से जांच होगी। इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुरूप निर्णय लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment