लखीमपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले हुए बवाल को लेकर विपक्ष भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सत्ता पक्ष पर हमला किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, समेत अन्य विपक्षी नेता सोमवार सुबह लखीमपुर के लिए रवाना होंगे। वहीं पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को लखनऊ में उनके आवास पर नजरबंद कर दिया। वहीं अब अखिलेश यादव धरने पर बैठ गए हैं। वहीं पुलिस ने अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया है।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा में चार किसानों के मारे जाने के बाद मौके पर जा रही पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लिये जाने को लेकर कांग्रेस नेता भड़क गए हैं। वहीं, राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि प्रियंका पीछे नहीं हटेंगी। न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिताकर रहेंगे।
पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसक विवाद मामले में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख उक्त मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही भाजपा सांसद ने 3 अक्टूबर को लखीमपुर में घटित हिंसक घटना को हृदय-विदारक वाक्या करार दिया।
लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने किसानों की मौत पर दुख जताते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी की घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार इसके कारणों का पता लगाएगी और इसमें शामिल शराारती तत्वों को बेनकाब कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि किसानों का भेष धरकर आंदोलन करने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के हेलीकॉप्टर उतरने से पहले ही किसानों ने हेलीपैड कर कब्जा कर लिया था, उपमुख्यमंत्री का पोस्टर फाड़ दिया, किसान तीनों कृषि कानून का विरोध कर रहे थे। उधर केशव मौर्या अपना कार्यक्रम पूरा करके केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के घर के लिए निकले थे। फिर यही से जो खबर सामने आई उसने न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया।
यूपी के लखीमपुर खीरी में हिंसक विवाद के दौरान किसानों की मौत को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
लखीमपुर हिंसा के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लखीमपुर जनपद के लिए पहुंच गए। पीलीभीत जिला प्रशासन ने राकेश टिकैत को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी, लेकिन राकेश टिकैत अपने काफिले के साथ उस बैरिकेडिंग को से निकल कर लखीमपुर के लिए पहुंच गए।
लखीमपुर खीरी में हुए बवाल में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर लखनऊ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी को तलब किया है। उधर लखीमपुर खीरी में हालात को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. सोमवार को प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं के लखीमपुर खीरी पहुंचने का कार्यक्रम है।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। विपक्षी दलों ने घटना की पुरजोर भर्त्सना की है और यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं। इसी बीच देर रात लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी की भी पुलिस से झड़प हुई है। पुलिस ने बीएसपी नेता सतीशचंद्र मिश्रा को भी हाउस अरेस्ट किया है। घटना पर ताजा अपडेट जारी है।
No comments:
Post a Comment