अम्बेडकरनगर। स्थानीय बाजार स्थित कटेहरी में सपा कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा अरविंद गिरी जी के आह्वाहन पर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने "हर बूथ पर यूथ का ऐलान कार्यक्रम" में जिला अध्यक्ष अम्बेडकरनगर समाजवादी युवजन सभा प्रद्युम्न यादव बब्लू द्वारा आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व विधायक जय शंकर पांडेय |
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी युवजन सभा के कटेहरी विधानसभा अध्यक्ष अशोक यादव ने किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री/पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय ने समाजवादी युवजन सभा के अपने कार्यकाल का संस्मरण करवाते हुए नौजवानों से 2022 में अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वाहन किया।
कार्यक्रम में मौजूद सपा कार्यकर्ता |
कार्यक्रम में समाजवादी युवजन सभा के नि. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि समाजवादी युवजन सभा का मतलब सेवा युवा और संघर्ष का प्रतीक है,हर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की ये जिम्मेदारी है कि हर बूथ पर 10 यूथ जोड़कर श्री अखिलेश यादव जी को 2022 में सूबे का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले।कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष अनिल निषाद , उपाध्यक्ष जगदम्बा यादव , महासचिव पवन यादव , पूर्व प्रमुख बलि राम गौतम , विधानसभा सचिव जमुना यादव जी, ब्लॉक अध्यक्ष सयुस भीटी दिलीप यादव , जिला पंचायत प्रत्याशी रहे रामू कनौजिया , जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा अंकित वर्मा, जिला सचिव रघुविंदर सिंह यादव टोनू, नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी वकार अहमद , विधानसभा उपाध्यक्ष सयुस बद्री यादव , जिला सचिव सयुस अरमान श्रीवास्तव , प्रतीक पाण्डेय शुभम , नगर अध्यक्ष इल्तिफ़ातगंज विनोद यादव , डॉ चंद्रभान , अब्दुल रब , सौरभ तिवारी , दिलीप विश्वकर्मा , अमित गौड़, जितेंद्र यादव गुरु , परवेज किरमानी , समर पासवान , अशोक राणा आदि साथी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment