अम्बेडकरनगर। आगामी नवरात्रि , दशहरा साथ ही अन्य त्योहारों को देखते हुए बसखारी थाना परिसर में शान्ति कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें दुर्गा प्रतिमा स्थापना, विसर्जन, रामलीला, दशहरा मेला आदि को मनाने के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन एवं कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से दुर्गा पूजा समिति एवं रामलीला कमेटियों के जिम्मेदार लोगों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से बैठक में मौजूद अधिकारियों को अवगत कराया।
शांति कमेटी की बैठक करते क्षेत्राधिकारी |
बैठक में मौजूद क्षेत्राधिकारी एवं तहसीलदार के द्वारा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान छोटी दुर्गा प्रतिमा, तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रतिबंधित रहने,प्रतिमा पंडालों के समक्ष कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना आदि शांति व्यवस्था से संबंधित दिशा निर्देशों देते हुए त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने का दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, नगर पंचायत लिपिक अभिषेक यादव, राम कुमार गुप्ता भरत गुप्ता, सैय्यद खलीक अशरफ,,फैजान अहमद, ओमकार गुप्ता,जनार्दन गुप्ता ,निखिल मोदनवाल माहे आलम खादिम ,फैज खान, विशाल जयसवाल, विनोद गुप्ता,प्रधान पति हर्ष मिश्रा, प्रधान धर्मेंद्र कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष विजय लाल यादव, दिनेश कुमार गुप्ता और बाबा आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment