Breaking

Friday, October 1, 2021

अम्बेडकरनगर। रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को भेजा गया जेल

अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के मसड़ा बाजार के मोहनपुर निवासी एक व्यक्ति से फोन पर लगभग दस दिन पूर्व 30 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में हंसवर पुलिस ने गुरुवार देर शाम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपियों के पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल की गयी मोबाइल व सिम समेत तीन मोबाइल भी बरामद किया है। तीनों आरोपियों की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है। तीनों आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। 

रंगदारी मांगने के मामले में पकड़े गए तीन युवक


बसखारी थाना क्षेत्र के मसड़ा मोहनपुर निवासी अनिल कुमार कसौधन पुत्र रामप्रकाश के मोबाइल फोन पर बीते 20 सितंबर को फोन पर अज्ञात काॅलर द्वारा तीस लाख रुपए की रंगदारी मांगी गयी थी। रंगदारी न देने पर अनिल कसौधन के पुत्र रजत को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। बेखौफ काॅलर ने दोबारा 23 व 25 सितंबर को भी पैसा भेजने की बात कही तो पीड़ित ने पैसा न होने की बात बताई थी। फोन कॉल आने के बाद से ही पीड़ित परिवार काफी डर गया था। पीड़ित अनिल कसौधन ने हंसवर थाने पर प्रार्थना पत्र व काॅलर का मोबाइल नंबर देकर अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। मुकदमा पंजीकृत होते ही हंसवर पुलिस व सर्विलांस सेल सक्रिय हो गयी। पुलिस ने काॅलर के मोबाइल के आईएमइआई नंबर ट्रैक होने के बाद आरोपी के गिरेबान तक पहुंच गया। मामला परत दर परत खुलते चला गया। आरोपी पेशेवर नहीं बल्कि शौकिया रंगदारी मांग रहे थाना अध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, रामसागर चौधरी ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के मूसेपुर कलां गांव में दबिश देकर कांलर अमन पाल पुत्र रामचेत पाल को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान अमन पाल ने दो अन्य साथी सुफियान पुत्र मेहंदी हसन निवासी भूलेपुर व जावेद सलमानी निवासी हंसवर का नाम बताया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि जावेद सलमानी मसड़ा बाजार में नाई के दुकान पर रहता था। उसी ने अनिल कसौधन का नंबर शातिर सुफियान को बताया था। सुफियान ने अमन पाल से फोन करवा कर रंगदारी मांगी थी। रंगदारी मांगने को लेकर तीनों आरोपियों ने अपना अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि रंगदारीमांगने के मामले में संदीप के तीन आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है।

No comments: