Breaking

Friday, October 1, 2021

अम्बेडकरनगर। बाइक चोरो को भेजा गया जेल

 अम्बेडकरनगर। आलापुर चेकिंग अभियान में पुलिस  व स्वाट टीम
के हत्थे चढ़े दो मोटर साइकिल चोर गिरोह को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार आलापुर थाने की पुलिस व स्वाट टीम अपराधियों की धड पकड़ व रोकथाम के लिए जाँच कर रहे थे की इसी दौरान मुखबिर की सुचना पर बसखारी जाते हुए ग्राम पटना मुबारकपुर की निकट दो मोटर साइकिल फायर ब्रिगेड तिराहे पर आये पुलिस वालो को देखकर दोनों मोटर साइकिल सवार पटना मुबारकपुर गाव की तरफ मोड़ने लगे पुलिस वालो ने संदेह के आधार पर दोनों मोटर साइकिल वालो को पकड़ा पूछताछ की तो मोटर साइकिल चोरी की निकली जिसमे रोहित कन्नौजिया पुत्र बंशीलाल ग्राम शेखपुर मलपुरा व आनंद कुमार कन्नौजिया पुत्र सुरेन्द्र कुमार ग्राम सैदपुर रसीदपुर दो अदद मोटर साइकिल UP77 U 4266 व UP45 F 7930 बरामद हुआ पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। पकडे गए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाले टीम में उपनिरीक्षक शिवसिंह पाल हे०का० इफ़्तेख़ार खान, सुरेन्द्र गुप्ता, कांस्टेबल दिनेश कुमार कौशल स्वाट टीम के कांस्टेबल पुनीत गुप्ता कांस्टेबल सुनील कुमार व प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

 अम्बेडकरनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार में बेखौफ लुटेरों ने सरे राह बस रोककर की लूटपाट की । रुपए देने में आनाकानी करने पर बस कंडक्टर की जमकर पिटाई की और बाद में बस को यात्रियों समेत खाई में धकेल दिया ।इब्राहिमपुर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बस मालिक नाजरूद्दीन बेग निवासी अलनपुर ने बताया कि गुरुवार रात लगभग 10:00 बजे जब उनकी बस लखनऊ से वापस होकर हंसवर के लिए जा रही थी। तभी इब्राहिमपुर थाना अंतर्गत एनवा बाजार में बस जब बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पहुंची तो बस के सामने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लगा कर रोक लिया गया। इस गाड़ी में से निकलकर अभिनव यादव संदीप यादव संजय यादव छोटू यादव आदि बस पर चढ़ गए और कंडक्टर व अन्य यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी । इस बीच में मेरा ड्राइवर बस भगाता हुआ ऐनवा बाजार के पूर्वी छोर पर स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंच गया। यहां ड्राइवर इजहार को भी मारपीट कर बस से नीचे उतार लिया गया। यही इन लोगों के आठ दस अन्य सहयोगी भी खड़े थे इन सब लोगों ने  बस में खूब तोड़फोड़ की। कन्डक्टर व खलासी को मारा पीटा। बाद में अभिनव उर्फ पिंटू यादव बस को खाई की तरफ मोड़ करके तेज चला कर बस से नीचे कूद गया सवारियो सहित बस पुलिया के नीचे खड्ड में जाकर गिरी जिससे तमाम यात्रियों को चोटें आई हैं। घायल खलासी पल्हर को लखनऊ भेजा गया है। इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष का सीयूजी फोन न उठने के कारण उनसे बात नहीं हो पाई।



No comments: